पहाड़ में शोक की लहर, 20 साल की अदाकारा रजनी का निधन, ऐसे हुई मौत…

April 26, 2019 | samvaad365

कई पहाड़ी लोकगीतों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी 20 साल की एक्ट्रेस रजनी का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। दरअसल, ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब रजनी अपने सहपाठी के साथ बाइक से अपनी बुआ के घर जा रही थीं, तभी रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, हादसे में रजनी गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। उन्हें पहले कुल्लू के अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रजनी की मौत हो गई। वहीं उनके सहपाठी दोस्त को भी हल्की चोटें आई हैं। बता दें कि रजनी कुल्लू के शांघड की रहने वाली थीं और गड़सा स्थित बहुगुणा कॉलेज से जेबीटी की पढ़ाई कर रहीं थी। रजनी को इस तरह खो देना न सिर्फ पहाड़ के लिए बल्कि पहाड़ के लोक संगीत के लिए भी भारी नुकसान है। रजनी ने प्रसिद्ध लोक गायक ठाकुर दास राठी के ‘बांकी चंद्रा’ गीत में अभिनय किया है। इसी गाने के जरिए वह उत्तराखंड में मशहूर हो गई थीं, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आज पहाड़ में रजनी को खो देने का मातम पसरा हुआ है, हर तरफ शोक की लहर है।

यह खबर भी पढ़ें-हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा की सौंवी जयंती पर विशेष

यह खबर भी पढ़ें-हरीश का वार, तो त्रिवेंद्र का पलटवार…   

देहरादून/काजल

37154

You may also like