कोटद्वार के बाद अब देहरादून के सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ हुई गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन

June 10, 2022 | samvaad365

गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन दस जून से राजपुर रोड स्थित सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में लगने जा रही है। आंचलिक फिल्म के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया में इस फिल्म को देखने के सम्बंध में अभियान शुरू किया है।

महेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले डीएस पंवार की इस फिल्म के निर्माता व निर्देशक अशोक चौहान हैं। सह निर्माता रोशन उपाध्याय, डीओपी युवी नेगी, एडीटर अरुण नेगी, सहायक जयदेव भट्टाचार्य, कुलदीप देवली, बसंत घिल्डियाल, नृत्य निर्देशक अरविंद नेगी, संगीत अमित कपूर का है। दून से पहले यह फिल्म नई दिल्ली व कोटद्वार में लगाई जा चुकी है। फिल्म पहाड़ की कठिन परिस्थितियों व मुद्दों को लेकर आवाज उठाती है। फिल्म के समर्थन में अभियान चलाने वाले प्रशंसकों का कहना है कि आंचलिक फिल्मों का प्रमोशन होना बहुत जरुरी है। चूंकि ये फिल्में अपनी बोली भाषा व संस्कृति को लेकर आगे चलती हैं।

थोकदार को मिला सेंसर प्रमाण पत्र

गढ़वाली फिल्म थोकदार भी जल्द ही सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक देवू रावत ने बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से सेंसर प्रमाण-पत्र प्राप्त हो गया है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर व पोस्टर जारी होगा। 15-20 दिनों के भीतर ही ये फिल्म सिनेमा हॉल में रिलीज की जायेगी।

संवाद 365, डेस्क

यह भी पढ़ें-  उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट पर तैनात टेक्नीशियनो को उत्तराखंड क्रांति दल ने दिया अपना समर्थन

77036

You may also like