देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पहुँचे सीएम धामी, बोले फिल्मों का हब बनता जा रहा है उत्तराखंड

November 12, 2022 | samvaad365

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सिल्वर सिटी में सातवें देहरादून अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। फिल्म निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

Pushkar Singh Dhami during a film event
Pushkar Singh Dhami during a film event

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्मकारों के हित में फिल्मांकन की स्वीकृति हेतु ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करायी गई है। अब एक सप्ताह में फिल्मांकन की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आने वाले समय में फिल्म मेकर्स का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देहरादून- दिल्ली एलिवेटेड एक्सप्रेस वे से दिल्ली से देहरादून का सफर महज दो से ढाई घंटे में किया जा सकेगा। उत्तराखण्ड अध्यात्म व योग की धरती है। प्रदेश का लगभग 70 प्रतिशत भूभाग प्राकृतिक सुंदरता व वनों से घिरा हुआ है जो फिल्मांकन के लिये अनुकूल है।

Pushkar SIngh Dhami during Dehradun International Film Festival
Pushkar SIngh Dhami during Dehradun International Film Festival

इस अवसर पर आयोजक राजेश शर्मा ने सभी अतिथियों एवं सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का भी धन्यवाद किया।

Pushkar Singh Dhami during a film event
Pushkar Singh Dhami during a film event

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक सुरेश गड़िया, फिल्म निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर, रोहित राय, करण प्रधान, अभिनेत्री रूपा गांगुली, दीपा चिखलिया, हास्य कलाकार एहसान कुरैशी आदि उपस्थित थे।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : प्रदेेश के मंत्रियों को नई और महंगी गाड़ियां चाहिए – चंदन राम दास

83049

You may also like