बधाई हो मयंक… इस पहाड़ी ब्वॉय ने ए आर रहमान के साथ दी हॉलीवुड फिल्म के गीत में अपनी आवाज़

April 14, 2019 | samvaad365

दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि देश-विदेश में अपने लाजावाब संगीत के लिए जाने जाने वाले ए आर रहमान किसी परिचय के मोहताज नहीं है। विश्व प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान ऑस्कर विजेता भी रह चुके हैं। अगर ए आर रहमान के साथ किसी को काम करने का मौका मिले तो ये किसी सपने से कम नहीं होगा। जी हां ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि उत्तराखंड के मयंक कापड़ी को ये मौका हासिल हुआ।

मयंक ने हाल ही में ए आर रहमान के एक गीत में रहमान के साथ अपनी आवाज दी है। ए आर रहमान के साथ मयंक का गीत गाना खास तो है ही साथ ही खास बात ये भी है कि ये गाना पॉप्युलर हॉलीवुड मूवी सीरीज एवेंजर्स ऐंडगेम में सुनने को मिलेगा। इसलिए इस गाने का नाम मार्वल एंथम है। यानि कि मयंक इस गाने को अपनी आवाज देकर इस पॉप्युलर हॉलीवुड फिल्म का हिस्सा भी बन चुके हैं। आपको बता दें कि मयंक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। बचपन से ही उनकी रूचि संगीत में थी, वो हमेशा से संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते थे और इसके लिए वो साल 2015 में चेन्नई चले गए थे। यहां एक प्रतिष्ठित संगीत प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह पिछले कई सालों से एआर रहमान समेत दक्षिण भारत के कई प्रतिष्ठित संगीतकारों के साथ काम कर रहे हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मयंक को बिना किसी संगीत वाले उपकरण के मुंह से संगीत की कई धुनें निकालने में महारत हासिल है। यही वजह है कि ए आर रहमान ने उनका ये हुनर व्यर्थ नहीं होने दिया, और अपने साथ ही उन्हें गीत गाने का मौका दिया। मयंक को सोशल मीडिया पर उनके दोस्त पहाड़ी के नाम से जानते हैं। उनके पिता जगदीशचंद्र कापड़ी कपड़ा व्यवसायी हैं, जबकि मां इंद्रा कापड़ी कुसौली में प्रधानाध्यापिका हैं। दरअसल, एआर रहमान को हॉलीवुड फिल्म निर्माता मार्वल स्टूडियो ने अपनी आगामी फिल्म एवेंजर्स ऐंडगेम के लिए हिंदी, तमिल व तेलुगू भाषाओं में गीत तैयार करने के लिए संपर्क किया था। जिसके लिए रहमान ने मयंक को चुना। ये मयंक के लिए शानदार मौका था और उन्होंने इसका खूब फायदा उठाया। उन्होंने तीनों भाषाओं में गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर साउथ इंडिया में अपने हुनर का लोहा मनवाया। मयंक इससे पहले भी रहमान के साथ कई अन्य फिल्म व टीवी कार्यक्रमों के लिए अपनी आवाज दे चुके हैं, मगर उनके मुताबिक हॉलीवुड फिल्म के लिए गाना गाना रहमान के साथ काम करने की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उनकी इस उपलब्धि ने उत्तराखंड को गौरवान्वित महसूस कराया है। बहरहाल, मयंक की इस शानदार उपलब्धि पर संवाद 365 उन्हें ढेरों शुभकामनाएं देता है।

यह खबर भी पढ़ें-मेले में झूले की पालकी टूटने से पति-पत्नी की मौत, बेटे की हालत गंभीर

यह खबर भी पढ़ें-देवभूमि में कोहराम, गहरी खाई में गिरी यूटिलिटी वैन, एक की मौत

देहरादून/काजल

36789

You may also like