बधाई हो, देवभूमि की इन तीन बड़ी हस्तियों को मिला पद्म सम्मान

March 17, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड दुनियाभर में अपने पर्यटन, तीर्थ स्थल, लोक-संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है, लेकिन अब उत्तराखंड देश दुनिया में अपनी प्रतिभा के जरिए नया मुकाम भी हासिल कर रहा है। दरअसल, 16 मार्च को उत्तराखंड एक बार फिर गोरवान्वित हो गया जब देश की 54 विभूतियों के साथ उत्तराखंड की तीन हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन हस्तियों में प्रसिद्ध पर्वतारोही बछेंद्री पाल, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण और प्रतिष्ठित फोटोग्राफर अनूप शाह शामिल हैं।

जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उत्तराखंड की इन तीनों हस्तियों को पद्म पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तो वो पल हर उत्तराखंडी के लिए ऐतिहासिक और गौरवशाली पल बन गया।  आपको बता दें कि पद्मभूषण से सम्मानित बछेंद्री पाल मूल रूप से उत्तरकाशी की रहने वाली हैं, वो माउंट एवरेस्ट समेत कई चोटियों को फतह कर चुकी हैं। वहीं जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण रायपुर के सिल्ला गांव के रहने वाले हैं, सम्राट प्रीतम भरतवाण ने जागर विधा और लोकसंगीत को देश-दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई है। वहीं नैनीताल निवासी फोटोग्राफर अनूप शाह ने अपने फोटोग्राफ्स के जरिये वन्य जीवन की खूबसूरती को दुनियाभर में पहुंचाया है। उत्तराखंड की इन तीनों हस्तियों ने हर उत्तराखंडवासी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। संवाद 365 इन तीनों हस्तियों को पद्म पुरस्कार से नवाजे जाने पर हार्दिक बधाई देता है।

यह खबर भी पढ़ें-विदेशी सरजमीं पर चुनाव लड़ रहे हैं उत्तराखंड के मुरारीलाल

यह खबर भी पढ़ें-केदारघाटी को जोड़ने वाली सुरंग हुई क्षतिग्रस्त

देहरादून/काजल

33439

You may also like