भारत में कोरोना का आंकड़ा 50 लाख के पार

September 16, 2020 | samvaad365

पिछले 24 घंटों में 90123 कोरोना के नए मामलों के साथ ही भारत में अब कोरोना वायरस के कुल मरीजों का आंकड़ा 50 लाख को भी पार कर गया है। कोरोना देश में अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। हर दिन 90 हजार से ज्यादा नए मामले कोरोना के मरीजों की संख्या में बढोतरी कर रहे हैं। वहीं अभी तक कोरोना के कोहराम से 82 हजार से ज्यादा लोग मौत की नींद सो चुके हैं. देश में फिलहाल करीब 10 लाख एक्टिव केस हैं और 39.39 लाख लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

देश के कई राज्यों में कोरोना का व्यापरक असर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में रोजाना सामने आने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20 हजार के आसपास बना हुआ है. मंगलवार को भी राज्य में 20482 नए मरीज सामने आए जबकि 515 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

कोरोना के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो

24 घंटे में कोरोना के 90,123 नए केस दर्ज

24 घंटे में वायरस से 1,290 मरीजों की मौत

कोरोना के कुल मामले 50,20,360

एक्टिव केस 9,95,933

कुल मौतें 82,066

ठीक हो चुके लोग 39,42,361

वहीं अब भारत में ऑक्सफोर्ड की कोविड 19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को भी फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है। इससे पहले 11 सितंबर को भारत में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के ट्रायल पर रोक लगाई थी. सुरक्षा कारणों की वजह से ये ट्रायल रोका गया था. लेकिन अब ये ट्रायल फिर से हो सकेंगे। वैक्सीन अभी ट्रायल मोड में हैं लेकिन कोरोना के केस प्रैक्टिकल ही कहर मचा रहे हैं.

(संवाद 365/डेस्क )

यह खबर भी पढ़ें-ऋषिकेश एम्स के हेलीपैड को मिली डीजीसीए से अनुमति

 

 

54354

You may also like