विरासत में लगाए गए उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के स्टॉल पर उमड़ी लोगों की भीड़

April 28, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद की ओर से इस बार विरासत में स्टाल लगाए गए हैं जहां पर हिमाद्रि के अनेकों प्रोडक्टस को प्रदर्शित किया गया है एवं सेल लगाई गई है। हिमाद्री के प्रोडक्ट्स को लेने के लिए देहरादून के लोगों काफी संख्या में स्टाल पर पहुंच रहे है जमकर खरीदारी कर रहे है। 

देहरादून के लोगों में जो उत्पाद सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है उनमें से बागेश्वर में हाथ से बने तांबे के उत्पादखटीमा के मूंज घास के उत्पादमुख्य रूप से वुलनकंण्डाली घास व भीमल के कारपेट जो उत्तरकाशीचमोलीपिथौरागढ़रूद्रप्रयाग और अल्मोड़ा के शिल्पियों द्वारा तैयार किये गये है। बांस व रिंगाल के उत्पाद को भी लोग जमकर खरीद रहे है। विरासत में हथकरघा और हस्तशिल्पियों के बनाये सभी उत्पादों को रखा गया है जो सौ रूपये से लेकर दस हजार तक उपलब्ध हैं।

संवाद365, निशा ज्याला

यह भी पढ़ें-सीएम धामी पंहुचे उधम सिंह नगर, स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में हुए शामिल

 

75064

You may also like