देहरादून – डीपीएमआई संस्थान में लोकपर्व फूलदेई की धूम, मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

March 15, 2023 | samvaad365

15 मार्च 2023 को डीपीएमआई संस्थान देहरादून द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व ‘फूलदेई’ के उपलक्ष में एक आयोजन किया गया ।आयोजन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। आयोजन का मुख्य विषय उत्तराखंड के लोक पर्व फूलदेई को बढ़ावा देना था डीपीएमआई संस्थान देहरादून द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाते हैं । कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्थान के छात्रों राखी, सिमरन ,स्नेहा प्रियंका वर्तिका द्वारा गढ़वाली डांस प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात कुमाऊनी कुलदीप, सिमरन, विवेक, रेखा, अलका ,संजय द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया इसके पश्चात कुलदीप, विवेक,सागर प्रियंका द्वारा कुमाऊनी गाने’ मधु ‘में डांस किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान के छात्र हर्ष तथा धरीज द्वारा किया गया। इसके पश्चात संस्थान के डायरेक्टर श्री नरेंद्र सिंह ने उत्तराखंड के विलुप्त होते लोक पर्व की महत्ता के बारे में बताया तथा उपस्थित जन समुदाय से अपील की कि वह इस प्रकार के लोक पर्व के महत्व को समझें तथा अपने जीवन में भी स्थान दे। तत्पश्चात आए हुए अतिथियों ने भी इस प्रकार के कार्यक्रम की अनिवार्यता महसूस की तथा उत्तराखंड के विलुप्त होते हुए लोक पर्वों को जागृत करने के लिए डीपीएमआई परिवार के इस प्रयास का शुक्रिया किया ।अंत में लोकप्रिय गायक तथा मुख्य अतिथि श्री दरबान नैथवाल ने प्राचीन वाद्य यंत्रो से दर्शको को अवगत कराया तथा गढ़वाली जागर की प्रस्तुति दी ।

इन सभी मनमोहक प्रस्तुतियों के पश्चात संस्थान के डायरेक्टर श्री नरेंद्र सिंह द्वारा उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया । इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री दरबान नैथवाल डीपीएमआई के मैनेजर श्री अश्वनी शैली संस्थान की फैकल्टी संगीता कुमार, कु० वंशिका नेगी , श्री विक्रम श्रीवास्तव, डॉक्टर विशाल, मयंक आर्य,आरती गुसाईं, आचार्य शशिकांत दुबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजयपाल रावत,डॉ, त्रिलोक चन्द सोनी,विमल डबराल, बद्रीश छाबरा ,पुष्कर नेगी तथा संस्थान के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

 

86419

You may also like