Dehradun : दून विवि में अभिनय रंगमंच कार्यशाला का आयोजन, अभिनय के विभिन्न गुरों से विद्यार्थियों को कराया अवगत

November 12, 2022 | samvaad365

रंगमंच और लोक प्रदर्शनकारी और सामाज सेवा विभाग दून विश्वविद्यालय के सहयोग से दिनांक 10 और 11 नवंबर 2022 को 2 दिन की अभिनय रंगमंच कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का निर्देशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक डॉ सुवर्ण रावत ने किया।

Students performing an act
Students performing an act

कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को अभिनय की विभिन्न तकनीकों से अवगत कराना है जिससे अभिनेता के अभिनय में सुधार आए. कार्यशाला के अंतर्गत शरीर की विभिन्न मुद्राओं से भिन्न प्रकार के भाव को कैसे व्यक्त किया जाए इस पर विद्यार्थियों ने अपने शारीरिक मुद्राओं के कई अभ्यास किए।

Theater and Drama
Theater and Drama

इसके अतिरिक्त अभिनय की विभिन्न सैद्धांतिक पक्षों पर भी बातचीत की जैसे कि विश्व के कई नाटककारों ने अभिनय के अलग अलग सिद्धांत दिए हैं जैसे कि स्तानिस्ल्वासकी का मेथड एक्टिंग, भरतमुनि का नाट्यशास्त्र, ब्रेक्थ का एपिक थिएटर आदि सिद्धांत पर भी चर्चा की गई।
अभिनय की इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को चेतन से अवचेतन मस्तिष्क के द्वारा अभिनय करने‌ पर महत्व दिया गया। इसके अतिरिक्त स्तानिस्ल्वासकी के मेथड एक्टिंग में इमोशन मेमोरी, एकाग्रता, अनुयोजन, कल्पना शक्ति मैजिक इफ जैसे महत्वपूर्ण टूल्स पर भी अभ्यास करवाया गया है। इन‌ टूल्स की मदद से एक अभिनेता अपने अंदर की आंतरिक शक्ति को बाहर निकालता है और बहुत सुंदर अभिनय करता है।

Students during a Theater Workshop
Students during a Theater Workshop

अभिनय हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है इस से हमारे व्यक्तित्व का महत्वपूर्ण विकास होता है अभिनय कला से इंद्रियों का विकास होता है जिससे हम हमेशा सक्रिय रहते हैं।

Students of Doon University
Students of Doon University

इस बारे में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सुरेखा डंगवाल ने कहा कि इस तरह क्रियाकलापों से विद्यार्थियों को उनके पठन-पाठन में एक नवीन रचना का संचार होता है और उन्हें अपने विचारों को और अधिक प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।

Students during a theater workshop
Students during a theater workshop

इस पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एच० सीo पुरोहित ने कहा कि इस कार्यशाला से विद्यार्थियों के अभिनय में एक सकारात्मक गुणों का विकास होगा और जिससे वह समाज के लिए बेहतर सोच पाएंगे और समाज में जाकर कुछ बेहतर काम कर पाएंगे।

इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार श्री नरेंद्र लाल, डॉ हर्ष डोभाल , डॉ अजीत पंवार, डॉक्टर राकेश भट्ट, प्रोफेसर अंजली चौहान, डॉक्टर नरेश मिश्रा, डॉ सुमित गर्ग , डॉ प्रियंका पहवा और इसके अतिरिक्त छात्रों में सिद्धार्थ डंगवाल, लव सती आरती शाही, गायत्री टम्टा, सोनिया नौटियाल, विनीता, भावना नेगी, अरुण कुमार, आकांक्षा, निधि , रिया, किरण, पुष्पेंद्र अपूर्व आदि छात्र कार्यशाला में उपस्थित थे .

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : Uttarakhand : प्रधानमंत्री मोदी की माँ पर अभद्र टिपण्णी करने वाले पर कोर्ट में शिकायत दर्ज

83031

You may also like