Dehradun : SGRR विवि के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक की दी प्रस्तुति, कला के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

November 24, 2022 | samvaad365

देहरादून के प्रसिद्ध श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित स्कूल ऑफ एजुकेशन के छात्राओं द्वारा दिनांक 23/11/22 को अखिल भारतीय महिला आश्रम,सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक में नुक्कड़ नाटक दिखाया गया। स्कूल ऑफ एजुकेशन अपनी अध्यापन गतिविधियों को विस्तारित करते हुए सामाजिक मुद्दों पर जन जागरूकता अभियान चलाता है, इसके तहत गुरू राम राय विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित स्कूल ऑफ एजुकेशन व अखिल भारतीय महिला आश्रम, के मध्य लेंगिक सवेदनशीलता पर एक एमओयू है।

Students of SGRR University
Students of SGRR University

छात्राओं ने समाज में महिलाओं पर होने वाली सामाजिक व घरेलु हिंसा को अपने नुक्कड़ नाटक द्वारा प्रदर्शित किया जिसमे एसिड अटैक, छेड़खानी, दहेज़, घरेलु हिंसा जेसे समस्या को नाटक में दिखाया गया |

स्कूल ऑफ एजुकेशन की नताशा, लक्ष्मी, रिया, अनन्या, आरती, श्वेता आदि ने नुक्कड़ नाटक में भागेदारी की, स्कूल ऑफ एजुकेशन की ओर से सहायक प्राध्यापिका डा० रेखा ध्यानी व राखी चौहान इस कार्यक्रम की समन्वयक की भूमिका में थी।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के मदरसों में ड्रेस कोड होगा लागू, 7 मदरसों को बनाया जाएगा मॉडर्न

83453

You may also like