दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे: डाटकाली की दूसरी टनल पूरी खोदी गई, केंद्र और राज्य सरकार ने बताई बड़ी उपलब्धी

August 17, 2022 | samvaad365

दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर का काम जोरो शोरों से चल रहा है. इसी के तहत बन रहे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे के पहले पढ़ाव में पड़ने वाली 340 मीटर लम्बी डाट काली सुरंग के दोनो छोर सफलता पूर्वक खोले जा चुके हैं.

टनल की खुदाई का काम मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरु हुआ था और करीब 6 महीने से भी कम समय में लगभग 340 मीटर लंबी इस सुरंग को सफलतापूर्वक खोद लिया गया है. भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गढ़करी ने ट्वीट कर सुरंग की खुदाई पूरी होने की जानकारी दी

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सरकार का आभार जताते हुए ट्वीट किया की दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण कार्यों में भी नए आयाम छुए जा रहे हैं। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से केंद्र सरकार का सहृदय आभार.

आपको बता दें की दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के नाम से बन रहा ये एक्प्रेस-वे की लंबाई 20 किलोमीटर है. जिसका 12 किलोमीटर का हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा जिसके लिए एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर का निर्माण भी चल रहा है.

हालांकी ये प्रोजेक्ट पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी विवादों में है. जंगल के इलाके से गुजरने वाले इस एक्सप्रेसवे के लिए करबी 11 हजार पेड़ों को काटा जाना है. कई एनजीओ और पर्यावरणप्रेमियों की तरफ से इसका विरोध किया जा रहा है.

बहरहाल जिस तेजी से सरकार इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है वो सरकार की महत्वकाक्षाओं को जाहिर कर रहा है. डाटकाली टनल का काम भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. कंपनी इससे पहले अक्तूबर 2018 में डाट काली में एक टनल बना चुकी है। तब कंपनी ने तय डेडलाइन से आठ महीने पहले काम पूरा करने के साथ सरकार के नौ करोड़ रुपये भी बचाए थे.

(संवाद 365/विकेश शाह)

यह भी पढ़ें-  कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, सीने में लगाया उल्टा तिरंगा

80234

You may also like