उत्तराखंड से लोक कलाकार भैरव दत्त तिवारी, जगदीश ढौंडियाल, जुगल किशोर पेटशाली और नारायण सिंह को मिलेगा भारतीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

November 26, 2022 | samvaad365

भारतीय संगीत नाटक अकादमी ने इस वर्ष के अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की है। उत्तराखंड से लोक कलाकार भैरव दत्त तिवारी, जगदीश ढौंडियाल, जुगल किशोर पेटशाली और नारायण सिंह को इस सम्मानित पुरस्कार के लिए चुना गया है। भैरव दत्त तिवारी पिछले छः दशक से पर्वतीय कला केंद्र दिल्ली से जुड़े रहे हैं.

ध्यातव्य है कि भारतीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार नाटक संगीत प्रदर्शन कला वर्ग में सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है। अकादेमी हर वर्ष प्रतिष्ठित कलाकारों का चयन कर प्रशंसा और सम्मान देती आई है. इस वर्ष आजादी के 75वर्ष पूरे होने पर इन पुरस्कारों को अमृत अवार्ड के रुप में दिया जाना है। उत्तराखंड के उपरोक्त चारों कलाकारों को लोक संगीत,लोक नृत्य लेखन में विशेष योगदान के लिए अमृत अवार्ड दिया जा रहा है।

वहीं उत्तराखंड की लोकगायिका रेशमा शाह को लोक कला के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। टिहरी जिले के नैनबाग क्षेत्र के सण गांव निवासी लोकगायिका रेशमा शाह को उनके लोक कला पर कार्य करने के लिए वर्ष 2019 का यह पुरस्कार दिया जाएगा। रेशमा शाह महिला सशक्तिकरण और नशे के खिलाफ लोकगायन के जरिए जागरूक करने का काम कर रही हैं।

( संवाद 365/ वाचस्पति रयाल )

यह भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय पोखरी में ‘समय प्रबंधन’ विषय पर आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला

83513

You may also like