गढ़वली फीचर फिल्म ‘ब्यवोण्या बेटी’, ऋषिकेश में हुआ शुभ मुहूर्त

March 3, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड गढ़वल महासभा द्वारा गढ़वाली फीचर फिल्म ‘ब्यवोण्या बेटी’ का शुभारंभ किया गया। इस फिल्म को मायाकुंड स्तिथ उड़ान शिक्षण संस्थान में अल्फा एक्टिंग अकादमी (चिंकारा फिल्म्स) द्वारा निर्मित किया गया है। गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी,फिल्म निर्माता व अभिनेता ऩवल सेमवाल,निर्देशक गोविंद पंवार,पटकथा लेखक अरुण प्रकाश बडोनी तथा अभिनेता रणवीर सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर फिल्म का शुभारंभ किया।

इस मौके हर कोई आने वाली इस गढ़वाली फीचर फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। वहीं फिल्म के निर्माता नवल सेमवाल ने कहा कि उनकी ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है। इस फिल्म में एक ऐसे परिवार की कहानी है जो आर्थिक रुप से संघर्ष कर रहा है लेकिन बावजूद इसके वह अपनी बेटी के विवाह हेतू प्रयासरत हैं। फिल्म की शूटिंग पौड़ी,टिहरी,चमोली उत्तरकाशी हर्षिल के साथ ही दिल्ली में भी की जाएगी। फिल्म में सभी कलाकार उत्तराखंड से ही होंगे साथ ही नई प्रतिभाओं को भी फिल्म में शामिल किया जाएगा।

ये एक ऐसी फिल्म है जिसके जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु राफ्टिंग कैंपिंग,बंजी जंपिंग,योगा, गंगा स्वच्छता के साथ ही पलायन की चिंता को भी फिल्म में दर्शाया जाएगा। अभिनेता रणवीर चौहान ने कहा कि आज भी हमारे पहाड़ी जनपदों में सिनेमा हॉल की कमी, पलायन कर चुके पहाड़वासियों का अपनी बोली भाषा के प्रति घटना रुझान और आंचलिक फिल्मों को सफलता न मिल पाना है। इस अवसर पर गढ़वाल इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध अभिनेता अशोक चौहान, प्रोड्यूसर डायरेक्टर देबू रावत, प्रोडूसर डायरेक्टर अनिरुद्ध गुप्ता, आईसीए के डायरेक्टर मुकेश अग्रवाल,अभिनेता पुरुषोत्तम जेठुड़ी ने अपने विचार रखे।महासभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम सिंह असवाल के संचालन में समाज सेवी विकास रयाल, कोरियोग्राफर शुभम,लोक गायक कृष्णा कोठारी,लोक गायक राजेश चमोला,समाज सेवी मधु असवाल,समाज सेवी कुसुम जोशी,उषा डोभाल,आर सी भट्ट,कमल सिंह राणा, रिहान भारद्वाज,शिवानी गुप्ता,प्रियंका बाल्मीकि दिनेश पैन्यूली उपस्थित थे।

यह खबर भी पढ़ें-देश के जाबाज स्कवार्डन लीडर शहीद सिद्धार्थ वशिष्ठ की अस्थियां हुई गंगा में प्रवाहित

यह खबर भी पढ़ें-केंद्र सरकार ने बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन के लिए अब तक नहीं किया बजट आवंटन

देहरादून/काजल

33009

You may also like