स्वदेशी मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ भव्य समापन,पहाड़ी उत्पादों को लोगों ने किया खूब पसंद

January 12, 2019 | samvaad365

स्वदेशी जागरण मंच एवं स्मृति विकास संस्थान द्वारा से 10 जनवरी तक एक स्वदेशी मेला लघु उद्यमों को एक अस्थाई रूप से बाजार दिलवाने हेतु आयोजित किया गया जिसमें पहाड़ के आसपास के क्षेत्रों के देहरादून के सेलाकुई के और गढ़वाल कुमाऊं से अन्य क्षेत्रों के स्टॉल आदि लगाए गए साथ ही मेले में दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या आयोजित की गई मेले का आयोजन स्वदेशी जागरण मंच एवं स्मृति विकास संस्थान ने मिलकर किया.

मेले का संयोजक कुणाल बंसल को बनाया गया मेले के स्टॉल प्रमुख प्रिंस यादव रहे जिन्होंने आसपास के क्षेत्रों में संपर्क कर लघु उद्यमियों को अस्थाई रूप से बाजार दिलवाने के लिए प्रयास किया मेले के प्रचार प्रसार में अतिथियों के आवागमन की व्यवस्था आधार वर्मा द्वारा देखी गई|

मेले का उद्घाटन नरेश बंसल जी द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि यह एक उत्कृष्ट प्रयास है और इस क्षेत्र में पहली बार ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसके अलावा मुख्य अतिथि माननीय प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट जी रहे जिन्होंने मन से बताया कि उन्होंने भी अपने कार्य की शुरुआत स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से जिला संयोजक के नाते से की थी स्वदेशी मेले की सराहना की वह अपने पहाड़ में एवं आसपास के क्षेत्र में बने उत्पादों की खरीदारी करने हेतु जनता से अपील भी की मेले के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि माननीय मदन कौशिक भी रहे जिन्होंने विदेशी जागरण मंच में स्मृति विकास संस्थान की इस कदम की सराहना की और निवेदन है कि स्वदेशी जागरण मंच के साथ साथ अन्य क्षेत्र की जनता और लोगों को भी इस संदेश को समझ कर स्वदेशी अपनाने हेतु कदम बढ़ाने चाहिए साथी आज के दिन गढ़वाली लोक गायक किशन महिपाल के गढ़वाली संध्या का विशेष आयोजन किया गया जिस पर किशन महिपाल के लोकगीतों एवं फ्योंलड़िय आदि गीतों पर मेले  में आये लोग जमकर झूमे.

मेले में विभिन्न प्रकार के उत्पादों के दैनिक उपयोगी वस्तुओंआयुर्वेदिक वस्तुओंगढ़वाली व स्वदेशी वस्तुओंखाने-पीने के स्वदेशी परंपराओं के स्टॉल के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए सभी गेमिंग झूले लगाए गए।

मेले के संयोजक कुणाल बंसल ने बताया कि संस्थान वर्ष 2015 से स्वदेशी मेले आयोजित करता है। कहा की मंच का लक्ष्य है कि लघु उद्यमियों व उनके रोजगार को प्रोत्साहन के लिए एक अस्थाई बाजार सहयोग रूप में उपलब्ध करा सके। स्वदेशी मेला मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने व स्व रोजगार सृजित करने की दिशा में प्रयासरत है। बताया कि संगठन के द्वारा इससे पहले ऋषिकेशहरिद्वारदेहरादून आदि स्थानों पर ऐसे अनेक सफल मेले आयोजित किए जा चुके हैं। इस वर्ष संगठन ने मेले के लिए पुन: देहरादून को चुना है। तीन से दस जनवरी तक स्वदेशी मेले को हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक में आयोजित किया।

मेले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिनमें कवि सम्मेलनबॉलीवुड संध्यागढ़वाली संध्याफैशन शोचित्रकला प्रतियोगितासिंगिंग प्रतियोगिताडांसिंग प्रतियोगितागढ़वाली उत्पाद मेले के मुख्य आकर्षण रहे। साथ ही बोन फायर की विशेष व्यवस्थासेल्फी एरिया प्वाइंटझूले और मिकी माउस फूड स्टाल की व्यवस्था रही

मेले के अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की तथा कार्यक्रम व आयोजक मंडलों को आयोजन के लिए बधाई दी इसके साथ ही बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किये गए साथ ही कत्थक डांसर बीना अग्रवाल द्वारा लाडली नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया.

यह ख़बर भी पढ़े- नेशनल हैंडलूम एक्सपो का भव्य समापन,21 दिनों में इतनी हुई कमाई

यह ख़बर भी पढ़े- स्वस्थ भारत यात्रा द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने के दिए गए टिप्स

देहरादून/संध्या सेमवाल

29965

You may also like