मांगल गीत गाकर आज हर उत्तराखंडी के दिल में बस गई है बिहार की मैथिली ठाकुर

November 24, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के पारंपरिक गढ़वाली माँगलिक गीत को यूं तो बहुत दिग्गज गीतकारों ने अपनी आवज से संवारने का काम किया है. लेकिन इन दिनों बिहार की रहने वाली चर्चित शास्त्रीय गायिका मैथिली ठाकुर ने उत्तराखंड के इस पारंपरिक मांगल गीत को अपनी आवाज में गाकर लोगों का दिल जीत लिया. मैथिली ने मांगल गीत को अपनी आवाज देकर उत्तराखंड की संस्कृति को उन लाखों लोगों तक पहुंचाया है जो मैथिली की आवाज के कायल हैं.

मांगल गीत के मायने उत्तराखंड में ये थे की शादियों में मांगल गीत ना हो तो शादी को अधूरा ही समझा जात था. उत्तराखंड की संस्कृति को बखूबी दर्शाता मांगल गीत सदियों से पहाड़ों में शादी ब्याह की परंपराओं का एक अटूट हिस्सा रहा है. हालांकी उत्तराखंड की बेहद पुरानी इस संस्कृति को जहां एक तरफ उत्तराखंड की युवा पीढ़ी से मिलाने की कोशिश लगातार हो रही है. तो वहीं किसी बिहारी मूल की गायिका के जरिए मांगल गीत और उत्तराखंडी संस्कृति को लाखों लोगों में पहुंचाना उत्तराखंड के लोगों का दिल जीत रहा है. लोगों का इतना प्यार देखते हुए मैथिली ने भी अपनी कहा की वो और भी कुमाऊंनी और गढ़वाली परंपरागत गीतों को गाना चाहती हैं.

मशहूर गढ़वाली सिंगर मीना राणा ने मैथिली को बधाई देते हुए मैथिली की आवाज की सराहना की और मांगल गाने के लिए उनहें धन्वाद कहा. मीना राणा ने कहा की मैथिली ने उत्तराखंड की खूबसूरत संस्कृति को अपनी खूबसूरत आवाज से लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंचाने काम किया है.

वहीं रुड़की से बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा ने भी मैथिली का गीत शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा की उत्तराखंड के पारंपरिक गढ़वाली माँगलिक गीत को अपने स्वर के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने के लिए देश की बेटी मैथिली ठाकुर का आभार. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर गाने को लेकर लोग अपनी प्रतीक्रिया देते हुए मांगल गीत गाने के लिए मैथिली की जमकर तारीफ औऱ सराहना कर रहे हैं. इससे पहले भी मैथिली ने कुमाऊंनी स्वाल पथाई गीत गाकर लाखों उत्तराखंडियों का दिल जीता था. मैथिली के उस गीत को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं.

2015 में मैथिली बतौर पार्टिसिपेंट इंडियन आयडल में आई थीं जहां जजों सहित उनहोंने लाखों लोगों का दिल जीत लिया था. जहां से अपनी खूबसूरत आवाज के चलते मैथिली की लोकप्रियता बढ़ने लगी. यूट्यूब और फैसबुक पर मैथिली के करीब 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं. हाल ही में रामायण की चौपाइयां गाने पर जब टी-सीरीज ने उनके उस वीडियो को हटाने का नोटिस भेजा था जिसपर मैथिली ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था की गजब बात है की जो हम सब के पूर्वज सालों से गाते आ रहे हैं , इस पर भी T Series का Copyright है.

(संवाद 365/भावना नेगी)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार कुंभ 2021: ‘भव्य होगा आयोजन, कोविड के स्वरूप के अनुसार ही होगा विस्तार’

56141

You may also like