श्रीमती कुसुमकांता निशंक स्मृति, वीरांगनातीलू रौतेली अवार्ड समारोह- निशंक ने रेखा नेगी को दिया सम्मान

February 23, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान, नई दिल्ली एवं हिमालय विरासत ट्रस्ट उत्तराखंड(हिमालय)द्वारा आज यहाँ तीसरा श्रीमती कुसुमकांता’निशंक’ स्मृति ‘वीरांगना तीलू रौतेली सम्मान- 2020’उत्तराखंड की रेखा नेगी को दिया गया .

शिक्षा मंत्री डॉ0रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया. यह सम्मान प्रतिवर्ष उत्तराखंड की एक ऐसी महिला को प्रदान किया जाताहैं जो समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण तथा बाल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाता हैं .

इस अवसर पर मंत्री निशंक  ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र में संघर्ष और विशिष्ट कार्य करने वाली मातृशक्तिकोदोनों संस्थाओं द्वारा सम्मानित किये जाने का यह कार्य उल्लेखनीय हैं।इससे निश्चित रूप से समाज और समाज में कार्य करने वाली मातृशक्ति को प्रेरणा प्राप्त होगी .

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गौड़ संस इंडिया के चेयरमैन डॉ0 बी. एल. गौड़ ने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति हमेशा से ही संघर्षशील और प्रेरणा की श्रोत रहीं हैं ।उत्तराखंड फिल्म एवं नाट्य संस्थान की अध्यक्ष संयोगीता ध्यानी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।संस्था कीसचिव कुसुम चौहान ने अवार्ड प्राप्त करने वाली श्रीमती रेखा नेगी का जीवन परिचय अवगत कराया ।हिमालय विरासत की निदेशिका आशा नेगी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा निकट भविष्य में साहित्य, संस्कृति, पत्रकारिता, शिक्षा और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृति संस्थान के कुलपति प्रो0 रमेश पाण्डेय, साहित्यकार डॉ0 विवेक गौतम, वारसा विश्वविद्यालय पौलेंड के चेयर हिंदीडॉ0 सुधांशु शुक्ला और डॉ0 बेचैन कंडियालसहित हिमालय विरासत ट्रस्ट एवं फिल्म नाट्य संस्थान की सचिव कुसुम चौहान, साहित्यिक सचिव ब्रिजमोहन शर्मा, संरक्षक कुलदीप भंडारी, सांस्कृतिक सचिव मधु बेरिया शाह एव नृत्य निर्देशिका गीता बिष्ट सहित  अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- अमित शाह से मिलकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने उन्हें दी जोशीमठ क्षेत्र में आई आपदा में राहत और बचाव कार्यों की जानकारी

58739

You may also like