पौड़ी: क्वारंटीन रहने के दौरान युवाओं ने संगीत को बनाया मनोरंजन का साधन

May 28, 2020 | samvaad365

पौड़ी: जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड कल्जीखाल में रोजगार के लिए दिल्ली गुड़गांव व अन्य प्रदेशों से बाहर गए युवा लॉकडाउन के कारण अपने गांव लौटे हैं। जिन्हें इण्टर कॉलेज साकिनखेत में क्वारंटीन किया गया है। क्वारंटीन के दौरान युवाओं ने संगीत को अपने मनोरंजन का साधन बनाया। साकिनखेत के युवा मनीष पंवार ने लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी के गढ़वाली गीत छन्यू मा करियूं डेरु की तुकबंदी पर कोरोना पर आधारित गीत स्कूलू माँ करयूं डेरु घर गौ छुड्यू च सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे है। मनीष पंवार संगीत में पहले से ही रूचि रखते हैं लेकिन पारिवारिक स्थिति के कारण उन्हें रोजगार के लिए दिल्ली जाना पड़ा।  उनके साथ तबला बजा रहे सुधीर व युवा साथी ग्राम धौडा के प्रदीप नेगी व संजय बिष्ट सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संगीत के साथ अपने क्वारंटीन को यादगार बना रहे है। साथ ही युवाओं का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार हम युवाओं को अपने प्रदेश में ही रोजगार दिला सके तो हम लोग अपने पहाड़ में ही रोजगार करने को तैयार है।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: लॉकडाउन में फूलों के किसानों की जिंदगी हुई बदरंग

संवाद365/भगवान रावत

50245

You may also like