पवन पहाड़ी और मिनी बेलवाल का कुमाउंनी गीत बाना परूली छाया, 24 घंटे के अंदर लाखों लोगों ने देखा गीत

August 2, 2021 | samvaad365

अब तक आपने उत्तराखंड के मशहूर हास्य अभिनेता पवन पहाड़ी को VLOG और कॉमेड़ी करते हुए देखा है लेकिन अब पवन पहाड़ी एक नए अंदाज में देखने को मिल रहे हैं । पिथौरागढ़ के पवन जिन्होनें कम समय में अपनी कॉमेड़ी से लोगो के दिलों में खास जगह बनाई अब वे अपने गीत के जरिए भी काफी पसंद किए जा रहे हैं ।बहुभाषी म्यूज़िक एल्बम दा अकोसटिक इनजीनीयर एल्बम के पहले गीत बाना परूलि को 24 घंटे के अंदर ही लाखों लोगों  ने देख लिया है । गीत में पवन पहाड़ी और मिनी बेलवाल ने अपनी अदाकारी से लोगो का दिल जीत लिया है। इस गीत को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है साथ ही 2800 से ज्यादा लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

 

गीत में आपको उत्तराखंड की कुमाउंनी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी । इस गीत में गांव के जीवन को बेहतर ढंग से उकेरा गया है । कुमाउंनी पिछौड़ा ,ऐंपण कला के साथ ही गीत में उत्तराखंड की धरोहर काफल, कस्तूरी मृग ,बुरांश , बदरीनाथ सभी को प्रेम में लिप्त कर दर्शकों को छूने की कोशिश की गई है। वहीं गीत के आदाकार पवन पहाड़ी ने भी गीत को प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया है। गीत को पारश जोशी ने कंपोज किया है । आरव बिष्ट इसके ड़ाएरेक्टर हैं, गणेश कुमार सिनेमेटोग्राफर हैं, और शिखर बिष्ट ने इसे कोरियोओग्राफ किया है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग के कार्य कलापों की समीक्षा के दौरान दिये जरूरी निर्देश

64458

You may also like