गोपेश्वर में बुलंदी जज़्बात-ए-क़लम ने आयोजित किया काव्य महोत्सव, कई लोगों ने प्रतिभाग कर बिखेरे काव्य रस

December 14, 2021 | samvaad365

207 घण्टे का निरंतर वर्चुअल कवि सम्मेलन कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली  बुलंदी जज़्बात-ए-क़लम संस्था ने  12 दिसंबर 2021 को चमोली जिले के गोपेश्वर में काव्य महोत्सव का आयोजन किया । जिसमें विभिन्न राज्यों के लोगों ने प्रतिभाग किया।बता दे की बुलंदी जज़्बात-ए-क़लम संस्था उत्तराखंड के बाज़पुर से संचालित है जिसके संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी हैं ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. बी. सी. एस. नेगी , देवेंद्र दानू , हरिप्रसाद मंमगाई , भगत सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी ने किया, कार्यक्रम का आयोजन बुलंदी की गोपेश्वर प्रभारी गीता मैंदुली  के द्वारा हुआ व कार्यक्रम में आगरा के बुलंदी प्रभारी नवीन आर्य भी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में लगभग 85 कवि कवयित्री मौजूद रहे।हाल ही में बुलंदी संस्था ने उत्तराखंड काव्य महोत्सव रुद्रपुर उत्तराखंड में आयोजित करवाया था जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों के कवियों ने प्रतिभाग किया और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । बुलंदी संस्था साहित्य जगत में अपना वर्चस्व स्थापित कर चुकी है ।

 

संवाद365,डेस्क

 

70160

You may also like