रुद्रप्रयाग: 10वीं की छात्रा की पेंटिंग हो रही वायरल… कोरोना वाॅरियर्स को आस्था का सलाम

May 27, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: कहते हैं, कि प्रतिभा किसी उम्र और समय की मोहताज नहीं होती. वह कभी भी अपनी काबिलियत का लोहा समाज में प्रदर्शित कर सकती है। ऐसा ही कुछ कर रही है इन दिनों सरस्वती विद्या मंदिर की 10वीं में पढ़ने वाली रूद्रप्रयाग की आस्था बाजपेयी। बचपन से चित्रकारी की शौकीन आस्था बाजपेयी को जब भी समय मिलता है पेंटिंग में हाथ आजमाती हैं। लेकिन इन दिनों लाॅकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं ऐसे में आस्था अपनी चित्रकारी के जरिये कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में प्रथम पंक्ति में कार्य करने वाले डाॅक्टर, नर्स,  पुलिस कर्मी सफाई कर्मी और मीडिया को सलाम कर रही है. तो वहीं लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने जैसे निर्देशों को भी दर्शा रही है।

आस्था को बचपन से ही पेटिंग का शौक था, लेकिन समय के अभाव में वह इस क्षेत्र में ज्यादा समय नहीं दे पाती थी। लेकिन इन दिनों लाॅकडाउन के कारण आस्था को भरपूर समय भी मिला और समाज को जागरूक करने के लिए बेहतर अवसर भी। पहाड़ों में आस्था जैसे अनेक प्रतिभावान बच्चे हैं जो समय समय पर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हैं। बस जरूरत इस बात की होती हैं कि इन बच्चों को सही वक्त और अवसर मिले।

https://www.youtube.com/watch?v=4AgBY1J_WcY

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: अधीक्षक के निलंबन से डॉक्टर एसोसिएशन नाराज… प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ द्वारा जारी किया गया ज्ञापन

संवाद365/कुलदीप राणा

50207

You may also like