सीज द्वारा ग्लोबल वूमेन अचीवमेंट अवार्ड 19 से शुरू,जानें कहां होगी आयोजित

January 17, 2019 | samvaad365

स्कूल एजुकेशनल एंड एडमिनिसट्रेटिव सिस्टम्स(सीज) द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर ग्लोबल वूमन अचीवर्स अवार्ड की घोषणा की। यह अवार्ड सेरेमनी 19 जनवरी को होटल रमाडा में आयोजित की जाएगी जहाँ देश भर से महिलाएं भाग लेंगी।

ग्लोबल वूमन अचीवर्स अवार्ड के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए निर्देशक सीज़ रीना त्यागा ने बताया कि अवार्ड समारोह उन महिलाओं को सम्मानित करने के लिए एक मंच है, जो संघर्ष के बावजूद अपने जीवन में उत्तीर्ण कर रही हैं। यह पुरस्कार उन महिलाओं के लिए है जिन्होंने अपने छेत्र में सराहनीय काम किया है।

अवार्डस रीजनल अफसर सीबीएसई देहरादून रनबीर सिंह और चेयरमैन स्टेट कमीशन उत्तराखंड विजया बथवाल द्वार वितरित किये जाएंगे।

अवार्ड समारोह में भरतनाट्यम डांसर वीना अग्रवाल द्वारा स्वागत नृत्य प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह के दौरान महिलाओं के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में लैंगिक असमानता और चुनौतियों पर दो पैनल डिस्कशन – किया जाएंगे। आरती अरुलदास द्वारा ‘लॉक स्टॉक एंड हॉट पॉट’ पर एक छोटी कार्यशाला भी आयोजित वे जाएगी। आसरा ट्रस्ट के छात्रों द्वारा एक समूह गीत प्रस्तुति भी होगी।

इस समारोह में मुंबई, पुणे, हैदराबाद, नागपुर, देहरादून, गुजरात, रांची, पंजाब, गुड़गांव, नई दिल्ली, सहारनपुर, मेर जयपुर और असम जैसे शहरों सहित देश भर से महिलाएं हिस्सा ले रहीं हैं।

इस अवसर पर वीना अग्रवाल ने कहा, “मैं इस पुरस्कार समारोह का हिस्सा बनने पर बेहद खुश हूं। इस तरह पुरस्कार जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए महिलाओं को प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान, अमन वोहरा ने कहा, “यह अवार्ड समारोह महिलाओं के दृष्टिकोण, पहल, इच्छा-शक्ति दृढ़ता की सराहना करते हुए समाज में उनके द्वारा निभाई जाने वाली सर्वोपरि भूमिका को रेखांकित करता है। ये महिलाएं हैं जिन्होंने अपने जीवन में कई उपलब्धिया प्राप्त की हैं।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाली कुछ प्रमुख महिलाओं में महाबानू मोदी कोटवाल, जयश्री शंकर टोडकर,शची माहेश्वरी, वीना अग्रवाल, आरती अरुलदास, शहनाज़ अहमद, श्वेता दुबे और अर्चना गाबा शामिल हैं।

पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में दिए जाएंगे, जिनमें लाइफ टाइम अचविमेंट – थिएटर, ए गोल्डन हार्ट, द ब्रेव हार्ट, एनोबल स्टार, मैटर आफ द ईयर आर एजुकेटर विद अ डिफरेंस आदि शामिल हैं।

यह ख़बर भी पढ़े- पूर्व सैनिक वेलफेयर असोसिएशन द्वार ओएनजीसी के पूर्व सैनिकों के लिए की गई प्रेस वार्ता

यह ख़बर भी पढ़े- रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में चल रहे रुद्रनाथ महोत्सव का मनमोहक समापन

देहरादून/संध्या सेमवाल

30246

You may also like