सूरज त्राटक का नया गीत ‘पोथली’ मचा रहा है धूम

March 17, 2019 | samvaad365

उत्तराखंडी संगीत धीरे-धीरे उत्तराखंड में अपनी पहचान को और बुलंद कर रहा है इसी दिशा में उत्तराखंड के युवा अपनी प्रतीभा के जरिए पहाड़ी संगीत को एक अलग मुकाम पर पहुंचा रहे हैं। हाल ही में एक पहाड़ी गीत को लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। इस गाने का नाम है ‘पोथली’। जिसका मतलब होता है चिड़िया। गाने के बारे में आगे और बताने से पहले बता दें कि इस गाने को गाने वाले एक उत्तराखंडी रैपर हैं जो अंतराराष्ट्रीय स्तर पर TED-X  में उत्तराखंड की भाषा को रिप्रजेंट कर चुके हैं, इस रैपर का नाम है सूरज सिंह रावत, जिन्हें सूरज त्राटक के नाम से भी जाना जाता है।

सूरज उत्तराखंड के पहले पहाड़ी रैपर हैं जिन्होंने उत्तराखंडी भाषा को रैप की फॉर्म में गाकर लोगों तक पहुंचाया है। सूरज मूल रुप से खासपट्टी टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं,  लेकिन सातवीं कक्षा से इनकी स्कूलिंग और परवरिश देहरादून में ही हुई है।

हाल ही में इनका एक नया गानी ‘पोथली’ (चिड़िया) रिलीज हुआ है जिसके रिलीज होते ही ये गाना युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो गया है। इस गाने में सूरज का साथ वॉइस इंडिया फेम दीपा धामी ने दिया है, ये एक लव सॉंन्ग है जिसमें प्रेम को उत्तराखंड की प्रकृति और यहां के पक्षियों से जोड़कर दिखाया गया है। आपको बता दें कि ये गाना उत्तराखंड का पहला आर.एन.बी रैप सांन्ग है। ये गाना सूरज के यूट्यूब चैनल ‘TRATAK MUSIC’ द्वारा 13 मार्च को रिलीज किया गया है। इस गाने को हर तरफ खूब वाहवाही मिल रही है।

गाने की बात करें तो इसमें संगीत दिया है मैक ने, और गाने की मिक्सिंग को आकर्षक बनाने का काम किया है अर्पित शिखर ने। वहीं अगर गाने के निर्देशन की बात की जाए तो अंकित चमोली ने इसका निर्देशन किया है और इस गाने की सिनेमेटोग्राफी की है विवेक पाल ने। इस गाने में जिन कलाकारों ने अभिनय किया है उनमें खुद सूरज त्राटक शामिल है और उनका साथ दिया है प्रतिक्षा मेहरा ने।

आपको बता दें कि सूरज भारतीय स्तर पर भारत के दूसरे ऐसे रैपर हैं जो TED-X में बतौर स्पीकर जा शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा सूरज सद्गुरू ‘SADHGURU’ के लिए भी कई म्यूजिक प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं। फिलहाल सूरज और उनकी पोथली टीम का ये गाना पहाड़ों में खूब धूम मचा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-दून में राहुल की परिवर्तन रैली, बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल

यह खबर भी पढ़ें-सरेआम उड़ाई जा रही है आचार संहिता के नियमों की धज्जियां

देहरादून/काजल

33418

You may also like