दून कार्निवल मेले में उमड़े कई संस्कृतियों के रंग,लोगों को खूब भा रहा मेला

January 18, 2019 | samvaad365

दून कार्निवल देहरादून के आयोजकों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया गया कि यहां दून कार्निवाल 12 जनवरी से 31 जनवरी तक 2019 तक शहर वासियों के लिए खुला रहेगा. इसका शुभारंभ मेयर माननीय सुनील उनियाल गामा एव विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

जिस प्रकार मेले में काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है यहां पर खादी, ज्वेलरी,कारपेट, पोर्टेबल गीजर,पहाड़ी दाल, खुर्जा क्रोकरी, बीकानेरी नमकीन, किचन का सामान, हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट,बच्चों के खिलौने, कश्मीरी वस्त्र इत्यादि कार्निवल में उपलब्ध कराए गए हैं।  इसके साथ साथ ही इनाम जीतने का सुनहरा मौका भी ग्राहकों के लिए रखा गया है।

जैसे एलसीडी टीवी. 12 पोर्टेबल गीजर. 15 press.  50 घड़ी. इंडक्शन कुकर आदि कूपन द्वारा दुकान में उपलब्ध है. आयोजक जैमिनी ट्रेडर्स एवं दून महोत्सव समिति  के राजेश रावत व आर  एस यादव जी ने बताया कि यहां मेला इसलिए लगाया गया है कि जो लोग रायपुर व बाला वाला  से घंटाघर नहीं आ सकते उनके लिए यहां पर हर सुविधा दी गई है. मेले में बच्चो और बड़ों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित झूले लगाएं गए है। यह मेला 6 नंबर पुलिया नजदीक पेट्रोल पंप फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया है. इस अवसर पर काफी संख्या में  लोग मेला देखने के लिए आ रहे हैं.

यह ख़बर भी पढ़े- भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड की वार्षिक स्मारिका”श्रम संकल्प” का विमोचन

यह ख़बर भी पढ़े- आज से मुंबई में शुरू होगा उत्तराखंड का लोक उत्सव ‘मुंबई कौथिग’

देहरादून/संध्या सेमवाल

30287

You may also like