नवी मुंबई में कौथिग-2019 का रंगारंग उद्घाटन, उत्तराखंड से आये कलाकारों ने बिखेरी छटा

January 19, 2019 | samvaad365

नवी मुंबई, सं. प्रवासी उत्तराखंडियों के सामाजिक संगठन कौथिग फाउंडेशन द्वारा आयोजित कौथिग 2019 का भव्य उद्घाटन नवीमुम्बई के डीसीपी डॉ. सुधाकर पठारे, नवी मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कौशिक व उत्तराखण्डी उद्योगपति वासुदेव सेमवाल, कौथिग फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशील जोशी, कौथिग फाउंडेशन के संस्थापक केशरसिंह बिष्ट, शिक्षाविद डॉ योगेश्वर शर्मा के हाथों हुआ।

शुक्रवार को नेरूल के रामलीला मैदान में हुआ. कौथिग के पहले दिन की शुरुआत मां नंदादेवी राजजात की शोभा यात्रा से हुई. शोभा यात्रा में छलिया कलाकारों के पथ नृत्य, उत्तराखंड से आए डोल-नगाड़ों, रणसिंगा की गूंज से कौथिग प्रांगण गुंजायमान हो उठा. शोभा यात्रा के दौरान पिथौरागढ‍ से आये मशहूर छलिया कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगा-रंग पथनृत्य को देखने आस-पास की इमारतों से लोग सड़कों पर उमड़ आए. सुरेंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में सजी कौथिग 2019 की पहली सांस्कृतिक सन्ध्या में सुरेश काला जी ने जैसे ही मंच पर जय भगोती नन्दा गीत गाया तो कौथिग की थीम साकार हो उठी।

मां नंदा को समर्पित है कौथिग 2019 का मंच

मुंबई कौथिग हर बार प्रवासियों को उत्तराखंड की जड़ों से जोड़ने के संदेशपरक मंच बनाने के लिए मशहूर है और मंच पर इस बार मां नंदा राजजात की झांकी साकार हो उठी है. मुंबई कौथिग अपने महोत्सव का 12वां वर्ष मना रहा है और इसीलिए मुंबई में कौथिग के 12वें वर्ष को मां नंदा राजजात को समर्पित किया है.

उल्लेखनीय है कि पिछली बार गांव को संवारें की थीम पर तैयार मंच बना था, जिसके माध्यम से पलायन के कारण खंडहर हो चुके पुराने घर और खाली हो चुके गांवों की ओर प्रवासियों का ध्यान गया था.

पहाड़ के खाद्य उत्पादों से सजे स्टाल

कौथिग में इस बार भी बड़ी मात्रा में उद्योग निदेशालय, कृषि विभाग और अन्य संस्थाओं ने अपने पहाड़ी उत्पादों को बिक्री के लिए रखा है. पहाड़ का माल्टा, बुरांश-खुमानी, पुदीना और कई तरह के ज्यूस जैसे कई पेय पदार्थों के स्टाल मेले में लगे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-आज से मुंबई में शुरू होगा उत्तराखंड का लोक उत्सव ‘मुंबई कौथिग’

यह खबर भी पढ़ें-नहीं रहे ग्रीन हीरो बनकर उभरे विश्वेश्वर दत्त सकलानी

मुंबई/गोविंद आर्य

30303

You may also like