शुरू हुआ साल का सबसे लंबा सूर्यग्रहण

June 21, 2020 | samvaad365

रविवार 21 जून को साल का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि 25 साल के बाद यह पहला मौका है जब अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लगा है। देश के कई शहरों में यह नजारा देखने को मिलेगा।  इससे पहले वर्ष 1995 में इस तरह का ग्रहण देखा गया था. आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण 9.15 से शुरू हो चुका है और दोपहर 3. 04 मिनट तक रहेगा। ज्योतिषियों की माने तो लगभग 5 घंटे 49 मिनट तक इस ग्रहण का असर रहेगा।

(संवाद 365/डेस्क)

https://www.youtube.com/watch?v=hfO9AQj3Wp0

यह भी पढ़ें-जानिए क्यों है इसबार 21 जून का सूर्यग्रहण खास, ग्रहण के बाद राशियो पर क्या होगा इसका प्रभाव

51010

You may also like