पंजाबी एक्टर रुम्मन अहमद और शुभ सहोता का गीत छोटी -छोटी गल्लां में देहरादून के कई जगहों का होगा दीदार, जानें गीत की खासियत

November 11, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के सितारें देश भर में धमाल मचा रहे हैं। देहरादून में रहने वाले शुभ सहोता का छोटी-छोटी गल्लां गाना 12 नवम्बर को जानी-मानी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज पर रिलीज हो रहा है। इसकी खासियत ये है कि ये पूरा गाना उत्तराखंड में शूट किया गया है। इसमें एक्ट्रेस की भूमिका पंजाबी एक्ट्रेस और कई टीवी शो करने वाली रुम्मन अहमद ने निभाई है। प्लुनेक्स प्रोडक्शन की प्रस्तुति छोटी-छोटी गल्लां टी-सीरीज अपना पंजाब पर रिलीज़ होने के साथ ही उत्तराखंड की सुंदरता देखने का मौका एक बार फिर से सबको मिल पाएगा। इस गाने में देहरादून की राजपुर रोड के साथ ही रायपुर स्थित गुरुद्वारा नानकसर के दृश्य दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें –कैलिफोर्निया की रसोई महक रही उत्तराखंड के जखिया से, गढ़वाल की प्रियंका नेगी दे रही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा

गाने के सिंगर, एक्टर, राइटर और कंपोसर शुभ सहोता उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। शुभ ने बताया कि गाने के डायरेक्टर सिद्धार्थ शर्मा और सेमी, प्रोड्यूसर अजय ढोडियाल और रघुवीर सिंह हैं। शुभ ने बताया कि प्लुनेक्स का प्रयास है उत्तराखंड के पलायन को रोकना और इस दिशा में ही हम काम कर रहे हैं।बताया कि उत्तराखंड के अलावा मुम्बई और पंजाब में जो यहां के लोग काम कर रहे हैं।सबको साथ लेकर काम किया जा रहा है। कहा कि क्यों यहां का आर्टिस्ट मुम्बई जाए जबकि हम उसी क्वालिटी के साथ काम करते हुए मुम्बई के आर्टिस्टों को यहां ला रहे हैं। इससे पहले प्लुनेक्स की ओर से मेरा माही गाने की प्रस्तुति की गई थी। जिसको ज़ी म्यूजिक कम्पनी ने रिलीज किया। इस गाने की भी पूरी शूटिंग चकराता और मसूरी में कई गयी थी। उन्होंने कहा कि हमारी वेबसाइट www.plunex.in पर जाकर आप हमारे गानों सहित कार्यों की पूरी जानकारी ले सकते हैं ।

प्लुनेक्स पहाड़ी में सब पहाड़ी

शुभ ने बताया कि जल्द ही हम प्लुनेक्स पहाड़ी चैनल भी लाने वाले हैं,जिसमें सब कुछ पहाड़ी होगा। बताया कि अपने उत्तराखंड की संस्कृति सहित यहां जो भी विशेष कार्य होंगे उन सबको इस चैनल के माध्यम से सामने लाया जाएगा। इसके लिए आप सब उत्तराखंड के लोगों का विशेष सहयोग चाहिए और हमारे इस गाने को ज्यादा से ज्यादा देख कर हमें अपना प्यार अवश्य दें।

संवाद365,डेस्क

68896

You may also like