ज्ञानस्थली पुस्तकालय एवं वाचनालय का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया धूमधाम से

January 6, 2019 | samvaad365

ज्ञानस्थली पुस्तकालय एवं वाचनालय का तीसरा स्थापना दिवस ग्राम गढ़खाल मेँ बड़ी धूमधाम से मनाया गया । पुस्तकालय के स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया ।

कार्यक्रम में बच्चो के लिऐ करियर काउन्सिलिंग की गयी एवं पुस्तकालय मेँ ही स्थापित कंप्यूटर के बारे मेँ NIIT से आएं विशेषज्ञ विशेष शुक्ला द्वारा कंप्यूटर के बारे मेँ विस्तार से बच्चो को बताया गया।

स्थापना दिवस पर डॉक्टर देवेन्द्र सिंह चौहान मुख्य चिकित्सा अधिकारी जो इस पुस्तकालय के कार्यकारी संरक्षक हैं

उनके  द्वारा पुस्तकालय मेँ निवासियों के लिऐ फ्री चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन भी किया जिसमे राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली से आएं डॉक्टर ओ पी मीना अस्थि रोग विशेसग्य निदेशक, स्थानीय अध्यापक, पटवारी राजपाल सिंह रावत , दिल्ली से आएं विशेष सहयोगी धनंजय घोष , मोहन पाण्डेय, गोपाल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

यह ख़बर भी पढ़े- पांच दिवसीय लेखन और रचनात्मक कौशल कार्यशाला का समापन

यह ख़बर भी पढ़े- बर्फ से ढके पहाड़ी इलाके,केदारनाथ में बर्फ से सफेद हुई चोटियां

यमकेश्वर/पौड़ी

29440

You may also like