अपने हुनर के दम पर मायानगरी में छायीं उत्तराखंड की यह अभिनेत्री

April 22, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड से कई नाम ऐसे हैं जो रुपहले पर्दे पर अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं। बात बड़े पर्दे की हो या टीवी की दुनिया की प्रदेश के कई कलाकारों ने मायानगरी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इन्हीं में एक नाम देहरादून की भावना बर्थ्वाल का भी है जो अपने टैलेंट के दम पर सफलता की बुलंदियों को छू रहीं हैं। इन दिनों भावना बिग गंगा चैनल पर चल रहे भोजपुरी कॉमेडी सीरियल ‘बगल वाली जान मारेली’ में अपने मॉडर्न मोहिनी अवतार के लिए चर्चाओं में हैं।

बता दें कि भोजपुरी भाषा का यह सीरियल दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। आज मुम्बई में अपने हुनर का लोहा मनवा रही भावना 9 साल तक उत्तराखंड की 3 फिल्मों में और सौ से भी ज्यादा उत्तराखंडी म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी हैं। इस दौरान भावना ने कई लाइव प्रस्तुतियां भी दीं। जिसके बाद भावना ने जी टीवी के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज में प्रतिभाग किया। हालांकि इस शो के जरिए भावना नोटिस भी हुईं और इस शो में वह रनर अप भी रहीं लेकिन बावजूद इसके उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। संवाद365 के साथ बातचीत के दौरान भावना ने बताया कि कई साल उत्तराखंड की बोली में कई फिल्मों और गीतों में काम करने के बाद भी उन्हें मुम्बई में फिर से एक नई शुरुआत करनी पड़ी।

उन्होंने बताया कि कई ऑडिशन देने के बाद उनकी प्रतिभा के दम पर उन्हें काम मिलने लगा। जिसके बाद उन्होंने क्राइम पैट्रोल, सावधान इंडिया, पीटर इंग्लैंड और डीपीएमआई इंस्टीट्यूट के लिए विज्ञापन किये, साथ ही गायक आदित्य नारायण के एक गीत में भी वह उनके साथ दिखी। वहीं इसके साथ उन्हें बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से भी काफी अच्छे ऑफर्स मिलने लगे। भावना ने निर्देशक अनुराग बासु के साथ एपिक चैनल के स्टोरीज बाय रविंद्र नाथ टैगोर में भी काम किया। इतना ही नहीं वह एक साउथ इंडियन फिल्म के आइटम सॉन्ग में भी नजर आ चुकी हैं। साथ ही भावना ने एक हिन्दी फिल्म में भी काम किया है और एक फिल्म जल्द ही शुरु होने जा रही है। एक पंजाबी फिल्म में भी वह मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं। वहीं डीडी नेशनल के दो सौ करोड़ की बोतल में भी वह मुख्य किरदार में दिखीं। इसके साथ ही कई नेशनल चैनल्स के सीरियल्स में वो नजर आईं।

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने वाली भावना अब प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहीं हैं। निर्मात्री के तौर पर उनकी पहली शॉर्ट फिल्म क्वेश्चन मार्क जल्द ही फिल्म फेस्टिवल्स में देखी जा सकेगी। भावना द्वारा लिखी गई यह फिल्म महिलाओं पर केंद्रित है। भावना ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाने के बाद इसे रिलीज़ किया जाएगा जिसके साथ ही लोग इसे यूट्यूब पर भी देख सकेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों में जुटा गुरुद्वारा

यह खबर भी पढ़ें-कैंसर के बावजूद हरिद्वार की नेहा रावत ने नहीं मानी हार

संवाद365 पुष्पा पुण्डीर 

37019

You may also like