8 मांगों को लेकर उत्तराखंड फिल्म कलाकार संगठन ने की संस्कृति निदेशक बीना भट्ट से मुलाकात

August 7, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड फिल्म कलाकार संगठन (दिल्ली) द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड शासन की निदेशक बीना भट्ट को एक ज्ञापन सौंपा गया। दरअसल, कलाकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए 8 मांगों का एक ज्ञापन संस्कृति विभाग को दिया गया। इस बारे में संगठन के महासचिव नरेंद्र रौथाण ने कहा कि संगठन के कलाकारों के साथ संस्कृति निदेशक बीना भट्ट ने वार्ता के लिए एक बैठक बुलाई, जिसमें संगठन ने 8 मांगों का एक प्रस्ताव संस्कृति निदेशालय को निदेशक संस्कृति के माध्यम से सौंपा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने प्रस्ताव में उत्तराखंड की लोक कला, साहित्य व संस्कृति से जुड़े लोककलाकारों, साहित्यकारों एवं तकनीकी विशेषज्ञों की पहचान हेतु संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड के माध्यम से परिचय पत्र बनाने की मांग की है ताकि शासन प्रशासन में कार्यवश जाने पर अधिकारी व कर्मचारी यहां के लोककलाकारों की पहचान कर सकें। संगठन द्वारा अपनी 7-8 मांगों में लोक कलाकारों के लिए स्वास्थ्य परिवहन व्यवस्था में 50 प्रतिशत की छूट, उत्तराखंड की समृद्धि सरोकारों से जुड़े विविध विधा के कलाकारों, साहित्यकारों की पहचान ग्राम सभा, ब्लॉक, नगर पालिका स्ततरीय विभागीय टीमों के माध्यम से करने व चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाए जाने की बात रखी गयी है। साथ ही साथ दूरस्थ क्षेत्रों की वाद्य यंत्र वादकों, कलाकारों, काश्तकारों, जगरिया, सरईया इत्यादि के लिए उपयुक्त प्लेटफॉर्म की व्यवस्था हो और ऐसा कुछ अमेंडमेंट किया जाये ताकि अपने जनपद के लोक कलाकार अपने ही जनपद में अपनी लोककला का प्रदर्शन कर सकें इससे दो फायदे होंगे। एक सुगमता बनेगी व दूसरा इन कलाकारों को मिलने वाले पारिश्रमिक में कटौती कम होगी। वहीं संगठन ने संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट से हुई बैठक पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह बैठक कई मायनों में साकारात्मक साबित हुई है जिसमें लिखित प्रस्तावों के साथ मौखिक में भी कई कलाकारों ने अपनी समस्याओं को विभाग के साथ साझा किया है।

यह खबर भी पढ़ें-दिल्ली: बच्ची के साथ रेप और हत्या की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बच्ची की हालत अब भी नाजुक

संवाद365

52817

You may also like