ऑस्ट्रेलिया के ऐडेलेड शहर में धूमधाम से मनाया उत्तराखंड का 21वां स्थापना दिवस,पहाड़ी पहनावे में रंगे दिखे प्रवासी

November 10, 2021 | samvaad365

नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर जहां देश और प्रदेशभर में कार्यक्रमों के जरिए उत्तराखंड की 21वीं वर्षगांठ को धूम धाम से मनाया गया वहीं विदेशों में रहने वाले प्रवासियों ने भी प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए।  तस्वीरें ऑस्ट्रेलिया के ऐडेलेड शहर की है जहां उत्तराखंड असोसिएसन ओफ साउथ आस्ट्रेलिया के तत्वाधान में उत्तराखंड का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में पहाड़ी गानों की धुन पर प्रवासी जमकर तो थिरके ही लेकिन अपनी पहाड़ी पहनावे में रंगे दिखे । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र उत्तराखंडी परिधान, उत्तराखंड के सांस्कृतिक धरोहर पर ज्ञान और उत्तराखंडी गीतों पर नृत्य और रैंप वॉक रहा। कार्यक्रम को उत्तराखंड ज्ञान प्रतियोगिता औऱ उत्तराखंडी नृत्य प्रतियोगिता के जरिए धूम धाम से मनाया गया । बता दें की उत्तराखंड असोसिएसन अपने सांस्कृतिक धरोहर के प्रचार प्रसार के लिए कई अन्य देशों और अन्य प्रवासियों के कार्यक्रमों में भी सिरकत करता है। एसोसीएशन के अध्यक्ष विनोद बिष्ट ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया तो वहीं कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का काम संचालिका रितु जोशी और और अरुण शर्मा ने किया।

बता दें की उत्तराखंड एसोसिएसन ऑफ साउथ आस्ट्रेलिया में लगभग 100 सदस्य हैं और एसोसिएसन द्वारा साल में चार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अध्यक्ष विनोद बिष्ट का कहना है की एसोसिएशसन का गठन उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को बचाने और अपनो को एक सूत्र में बांधे रखने के मकसद से किया गया था जिसके लिए उनके द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए इस कार्यक्रम से जहां पहाड़ी संस्कृति के संरक्षण का काम चल रहा है तो वहीं विदेशों में भी संस्कृति का प्रचार भी किया जा रहा है । जहां एक ओर प्रदेश में ही अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं इस तरह के प्रयासों से जरूर सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए ।

संवाद365,डेस्क

68855

You may also like