मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार… कई जिलों में बारिश जारी

July 9, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में अब मॉनसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी है. बारिश के चलते कई जगहों पर भारी मात्रा में पानी भर गया है. देहरादून और आसपास के इलाकों में बारिश जारी है. करीब 39.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. जबकि पंतनगर में 36.1 व मुक्तेश्वर में 38.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 12 जुलाई तक प्रदेश के सात जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत के अलावा देहरादून, पौड़ी टिहरी एवं चमोली में भारी बारिश परीक्षा से सकती है.

राजधानी देहरादून की अगर बात की जाए तो यहां पर मूसलाधार बारिश जारी है… बारिश के चलते देहरादून के कई इलाकों में भी पानी भर गया है. बारिश के बाद बिंदाल एवं सिस्पना नदियों के साथ.साथ कई नाले उफान पर हैं. और पानी भर जाने के चलते वाहनों की आवाजाही में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

(संवाद 365/ काजल)

यह खबर भी पढ़ेंएनएसए अजीत डोभाल और सेना प्रमुख बिपिन रावत ने किया ‘हिल वॉरियर्स’ पुस्तक का विमोचन

39232

You may also like