राजस्थान में कोरोना के एक दिन में 1287 नए मामले, 16 मरीजों की मौत

August 16, 2020 | samvaad365

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार (15 अगस्त) रात तक बढ़कर 862 हो गई, जबकि 1287 नए मरीज मिले है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक के बीते लगभग 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत हुई हैं। इससे राज्य में इस घातक संक्रमण से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 862 हो गई है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक मामले जोधपुर में 161 सामने आए हैं। इसके अलावा बीकानेर में 138, कोटा में 116, अलवर में 129, अजमेर में 99, सीकर में 81, जयपुर में 67, धौलपुर में 63, राजसमंद में 66, झालावाड़ में 51, भीलवाड़ा में 57, नागौर में 45, भरतपुर में 36, पाली में 29, उदयपुर में 37, सिरोही में 25, जालौर में 20, टोंक में 16, जैसलमेर में 16, चूरू में 14, श्रीगंगानगर में छह, बारां में पांच, डूंगरपुर में चार, करौली और हनुमानगढ़ में तीन-तीन, दौसा में एक नया कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है।

 

यह भी पढ़े:  देहरादून: 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में सीएम रावत ने किया ध्वजारोहण
53180

You may also like