गोरखपुर में पुलिस अधिकारी समेत 68 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

July 22, 2020 | samvaad365

उत्तरप्रदेश:गोरखपुर में पिछले 24 घंटे के अंदर एक पुलिस अधिकारी समेत 68 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में अब 575 एक्टिव मरीज में हैं। अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 1275 हो चुकी है। इनमें से 30 की मौत हो चुकी है जबकि 670 की रिपोर्ट निगेटिव भी आ चुकी है। उन्‍हें अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किया जा चुका है। बुधवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 47 शहरी क्षेत्र से हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डा.श्रीकांत तिवारी ने की।

तेजी से पैर पसार रहा कोरोना:
कोरोना गोरखपुर में तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार को कमिश्‍नर जयंती नार्लिकर के पीए संजय शर्मा की मौत के बाद इसे लेकर लोगों के बीच दहशत और बढ़ गई है। उधर, प्रशासन ने भी बाजारों और सार्वजनिक स्‍थानों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग को लेकर सख्‍ती कर दी है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के हर सम्‍भव उपाय किए जा रहे हैं लेकिन फिलहाल इस पर अंकुश लगाने की कोई हल नज़र नहीं आ रही है।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बोले- मैं डोनाल्ड ट्रंप नहीं, अपने लोगों को पीड़ित नहीं देख सकता

संवाद 365 /कोमल राजपूत

52202

You may also like