बागेश्वर डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की जीत…कांडा कपकोट में एनएसयूआई जीती

September 10, 2019 | samvaad365

बागेश्वर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र संघ चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. एबीवीपी ने छात्र संघ अध्यक्ष पद तीन साल बाद अपना परचम लहराया है. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के सौरभ जोशी ने 747 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंधी निर्दलीय प्रत्याशी लता को 121 वोटों से शिकस्त दी. वहीं उपाध्यक्ष पद पर जयदीप कुमार ने 33 वोटों से जीत हांसिल की.

छात्रा उपाध्यक्षा पद पर विद्या पांडे ने 301 वोट से जीत दर्ज की. सचिव पद पर भूपेश कुमार ने 145 वोटों से जीत दर्ज की. संयुक्त सचिव पद पर अर्जुन थापा ने 35 वोटों से जीत हासिल की. कोषाध्यक्ष पद पर सचिन कठायत को 424 वोटों के बड़े अंतर से जीत मिली. विश्व विद्यालय  प्रतिनिधि पद पर मनोज बचखेती ने 239 वोटों से जीत हासिल की.  वहीं कांडा और कपकोट डिग्री कॉलेज में एनएसयूआई का परचम लहराया. गरुड़ डिग्री कॉलेज में एबीवीपी का वर्चस्व रहा.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया)

यह खबर भी पढ़ें-छात्रसंघ चुनाव: डीएवी में ABVP को करारा झटका… निर्दलीय निखिल शर्मा जीते

 

41343

You may also like