J&K से 370 खत्म होने के बाद NSA डोभाल ने घाटी के लोगों संग खाया खाना

August 7, 2019 | samvaad365

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद देश भर में जहां इस फैसले का समर्थन किया जा रहा है, वहीं घाटी की क्या स्थिति है इसका जायजा लेने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल शोपियां पहुंचे। घाटी में शांति के बीच अजीत डोभाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लग रहा है कि घाटी का माहौल शांत है। वायरल वीडियो में एनएसए शोपियां के स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बातचीत कर रहे हैं और उनके साथ खाना खा रहे हैं।

इस बीच अजीत डोभाल ने शोपियां में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों से भी मुलाकात की। इस दौरान डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद रहे। अजीत डोभाल मंगलवार  से ही कश्मीर में हैं और यहां की स्थिति पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं। डोभाल ने निर्देश दिए कि जम्मू और कश्मीर के आम लोगों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े और आवश्यक आपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर उन्हें सेवाएं प्रदान की जानी चाहिए। इसमें भोजन के साथ-साथ आपातकालीन सेवाएं भी शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुई पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

संवाद365/काजल

40131

You may also like