बाढ़ के बाद अब संक्रामक रोगों का आतंक… 100 मरीज अस्पताल में भर्ती

October 13, 2019 | samvaad365

बलिया: यूपी के बलिया में बाढ़ और बारिश की समस्या से लोगों को धीरे धीरे राहत मिलनी अभी शुरू ही हुई थी. कि अब संचारी रोग ने भी दस्तक दे दी है. रसड़ा तहसील क्षेत्र में लगभग 100 लोग डायरिया की चपेट में आ गए है. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल है, वही एक बच्ची की मौत हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी की माने तो बाढ़ के बाद संचारी रोग फैला है. जिसको रोक थाम के लिए निरोधात्मक कार्यवाई चल रही है. दो मेडिकल मोबाईल यूनिट लगाई गई है और गांव में भी मेडिकल टीमें कैम्प करके इलाज कर रही है.

यह खबर भी पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र ने रवाना की छड़ी यात्रा… दशनाम जूना अखाड़े की पहल पर शुरू हुई यात्रा

यह खबर भी पढ़ें-पंचायत चुनावः जखोली में वोटिंग के मामले में महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ा

संवाद365/सागर गुप्ता

42476

You may also like