चारधाम देवस्थानम बोर्ड कर्मचारियों के वेतन के लिए अंबानी परिवार ने दान दिए 5 करोड़ रूपए

October 8, 2020 | samvaad365

कोरोना काल को देखते हुए अंबानी परिवार ने एक बार फिर से दरियादिली दिखाई है। देश के सबसे धनी परिवार ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों के वेतन के लिए पांच करोड़ रूपए की धनराशि दान दी है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस के चलते सरकारों के सामने भी काफी चुनौतियां हैं। देवस्थानम बोर्ड को ये मदद मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने दी है। वो बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के इससे पहले सदस्य भी रह चुके हैं।

चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि मुकेश अंबानी समेत अंबानी परिवार की बदरीनाथ और केदारनाथ समेत चारों धामों में अपार आस्था है। इससे पहले भी उनके जरिए करोड़ों रुपये का दान बदरीनाथ-केदारनाथ धाम को दिया जाता रहा है।

उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए अनंत अंबानी से इस संबंध में अनुरोध किया गया था जिसे उन्होंने तुरंत ही स्वीकार कर लिया। और पांच करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन के लिए देवस्थानम बोर्ड को दान स्वरूप दिए हैं।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-वायुसेना का 88वां स्थापना दिवस, हिंडन एयरबेस पर लड़ाकू विमानों ने दिखाई ताकत

55072

You may also like