नाराज पत्रकारों ने सूचना निदेशालय में जड़ा ताला 

July 26, 2019 | samvaad365

देहरादून में पत्रकारों ने सूचना विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है लघु सामाचार पत्रों के साथ सौतेला व्यवहार करने से नाराज पत्रकारों ने सूचना महानिदेशक के नाम ज्ञापन भी सौंपा था. जिसके बाद आज सुबह दर्जनों पत्रकार सूचना निदेशालय पहुंचे और कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. इसके बाद सभी पत्रकार गेट पर ही धरने पर बैठ गए. पत्रकारों का आरोप है कि बड़े अखबारों को सभी विज्ञापनों से लाभान्वित किया जा रहा है, लेकिन लघु समाचार पत्रों एवं न्यूज पोर्टल का विज्ञापन काट दिया गया है. इसी बात को लेकर सभी पत्रकार एकजुट हुए हैं. पत्रकारों की मांग है कि उनके जो विज्ञापन काट दिए गए हैं उन्हें हर हाल में आज जारी कर दिया जाए, लेकिन पत्रकारों की मांग पूरी नहीं की गई. पत्रकारों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को अनसुना किया जाता है तो मसूरी में हिमालयी राज्यों की बैठक के वक्त भी सभी पत्रकार प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे. जिसकी जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी.

(संवाद 365/ डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-करगिल विजय दिवस पर सीएम ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

39729

You may also like