पुलवामा में शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और जांबाज

January 22, 2020 | samvaad365

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी और एक एसपीओ शहीद हुए हैं. उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले राहुल रैंसवाल आतंकियों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गए. साथ ही एसपीओ शहबाज अहमद भी शहीद हुए हैं.

दरअसल सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जैश के चार आतंकी किसी संपर्क से मिलने यहां आए हैं, जिसके बाद सेना पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की तभी आतंकियों ने अचानक ही सुरक्षाबलों के उपर हमला कर दिया.

शहीद राहुल रैंसवाल 18 कुमाऊं अभी 50 आरआर के जवान थे. उनका परिवार चंपावत के कनलगांव में रहता है. सूचना मिलते ही परिवार और पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है. राहुल 2012 में फौज में भर्ती हुए थे, जबकि शहीद राहुल के बड़े भाई भी फौज में ही हैं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून:छात्रवृत्ति घोटालेबाजों को क्यों बचा रही सरकार?: धस्माना

45845

You may also like