DGP बनने के बाद अशोक कुमार का संदेश- पुलिस की गरिमा बनाए रखने की हो प्राथमिक्ता

December 1, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के नए DGP अशोक कुमार ने नए DGP के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है. सोमवार 30 नवंबर को पूर्व DGP अनिल रतूड़ी सेवा-निर्वित हो गए और उनहोंने अशोक कुमार को जिम्मेदारी सौंपते हुए उनहें बधाई दी और कहा की वो आशा करते हैं की अशोक कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस नई तरक्की के नए मुकाम छुएगी.

अशोक कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद ही पुलिसकर्मियों के लिए संदेश जारी किया. उनहोंने अपने संदेश में कहा की में सभी जरूरतों में अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ हूं. और हम एक एसी पुलिस व्यवस्था बनाएं जिसमें अपराधियों में डर और जनता के मन में खुशी का भाव हो और हमे एक भय मुक्त समाज की कल्पना करना है.

अशोक कुमार के संदेश में कहा की जतना में पुलिस का विश्वास बढे एसा माहौल बनाना है साथ ही महिलाओं बच्चों और पुलिस के प्रति संवेदनशील होना है, गरीब पीड़ित और असहाय को पुलिस की सबसे ज्यादा जरूरत, ड्रग्स और cyber क्राइम बढ़ती हुई चुनौती है, पर्फारमेंस के ब्रॉड पेरामीटर से ही होगा कार्य का आंकलन सिर्फ आंकड़ो में ध्यान नहीं दिया जाएगा, पुलिस की छवी खराब करने वाले कृत्य को बर्दाश नहीं किया जाएगा, पुलिस में भ्रष्टाचार पुलिस की गरीमा और कर्तव्यनिष्ठा के विरुद्ध है ये बर्दाश नहीं किया जाएगा, पुलिसकर्मियों की समस्या के लिए ‘पुलिस जन समाधान समिति’ का किया जा रहा है गठन, उनहोंने कहा की हम सबको एक टीम के रूप में काम करना है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-प्वाइंट टू प्वाइंट जानें उत्तराखंड के नए DGP अशोक कुमार के बारे में

 

56286

You may also like