खेल की दुनिया में छा रहे हैं अवनीश और मोहित

July 3, 2019 | samvaad365

बेंगलुरू: खेल की दुनिया में उत्तराखंड के कई युवा अपना और प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं….. इन्हीं में से एक हैं अवनीश और मोहित रावत…. ये दोनों ही खेल की दुनिया में न सिर्फ अपने परिजनों का बल्कि उत्तराखंड का भी नाम रौशन कर रहे हैं… अवनीश और मोहित के पिता जगमोहन रावत का जन्म कोटद्वार में हुआ था लेकिन वो बैंग्लोर में रहते हैं.

अवनीश जगमोहन रावत के बड़े बेटे हैं.  अवनीश ताइक्वांडो खेलते हैं और उन्होंने अपने खेल की शुरूआत 12 साल की उम्र से की थी. तब उन्होंने स्टेट चैंपियनशिप मनाली और धनोल्टी मे ब्रांज मेडल अपने नाम किया था. उसके बाद 2016 में कर्नाटक और गुजरात में गोल्ड मेडल जीता. अवनीश ने किक बॉक्सिंग में भी मैसूर और बैंग्लोर में गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा 2018 की नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता 2019की स्टेट चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता. इसी तरह से मोहित रावत ने किक बॉक्सिंग 2018 में गोल्ड मेडल जीता और सिल्वर भी अपने नाम किया.

2019 में स्टेट लेवल किक बॉक्सिंग में गोल्ड जीता मोहित ने कराटे में भी इंटरनेशनल पावर मार्शल आर्टस में 23वीं स्टेट लेवल कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता. ये दोनों युवा आगे भी अंतरराष्टीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपना और देश का नाम रौशन करना चाहते हैं।

यह खबर भी पढ़ें-मुंबई में बारिश बनी आफत, देखें तस्वीरें

यह खबर भी पढ़ें-IND VS BAN : बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

संवाद365/अनुज जोशी

39065

You may also like