अयोध्या : रावण का किरदार निभा रहे अभिनेता शहबाज खान, अरविंद त्रिवेदी को किया याद

October 7, 2021 | samvaad365

अयोध्या की एक नई पहचान बन चुकी अयोध्या की रामलीला का मंचन शुरू हो गया है, जिसमें अभिनय कर फिल्मी कलाकारों ने रामलीला के पात्रों को जीवंत कर दिया। रामलीला में पहले दिन रावण का किरदार निभाने पहुंचे अभिनेता शहबाज खान ने कहा कि इस बार की रामलीला पिछली बार से बहुत अलग है और इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा । उन्होंने कहा कि पिछली बार की रामलीला में पहले दिन रावण की एंट्री नहीं थी लेकिन इस बार रावण की पहले दिन ही एंट्री हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से 16 करोड़ दर्शकों ने स्नेह दिया, प्यार दिया, इस बार उम्मीद है कि 25 करोड़ दर्शक इस रामलीला को देखेंगे।

शाहबाज खान ने कहा कि रावण के रूप में अरविंद त्रिवेदी का रोल सबसे अच्छा हैं।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। वहीं अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अयोध्या को दीपोत्सव के माध्यम से एक नई पहचान मिली है, उसी तरह अयोध्या की रामलीला को भी प्यार मिलेगा । उन्होंने कहा कि भगवान राम की जन्मस्थली पर हो रही रामलीला अपने आप में एक अलग महत्व रखती हैं, उन्होंने कहा कि रामलीला के माध्यम से देश नहीं पूरी दुनिया के लोग अयोध्या पौराणिकता व उसकी सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू हो रहे है।

संवाद365,मो. आलम

67498

You may also like