अयोध्या विवादः आखिरी बहस जारी… राजीव धवन ने फाड़ा नक्शा

October 16, 2019 | samvaad365

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े विवाद यानी कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आज आखिरी सुनवाई कर रही है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान आज तीखी दलीलें दी गई. पिछले 40 दिनों से कोर्ट में रोजाना सुनवाई चल रही है. इस दौरान हिंदु महासभा और मुस्लिम पक्ष के वकीलों में तीखी दलीलें चली. शाम 5 बजे बहस पूरी होनी है.  सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिन्दू महासभा के वकील विकास सिंह की ओर से पेश कि गए नक्शे को फाड़ दिया. इसके बाद सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि अगर कोर्ट का डेकोरम नहीं बनाया रखा गया तो हम कोर्ट से चले जाएंगे.

राजीव धवन ने फैसले के अनुवाद पर भी सवाल उठाएपीएन मिश्रा ने अनुवाद को जायज़ और सही ठहराते हुए एक पैरा पढ़ा. धवन ने कहा मिश्रा जी हम आपको सुन चुके हैं. अब कुछ और सुनाने की ज़रूरत नहीं. बाबर के द्वारा मस्जिद के निर्माण के लिए ग्रांट और लगान माफी गांव देने के दस्तावेज हैं.

एक अफवाह ये भी

वहीं ऑल इंडिया बाबरी मस्जिद कमेटी के संयोजग जफरयाब जिलानी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा अपील वापस लिए जाने की अफवाहों पर कहा कि मुझे सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा अपील वापस लेने की कोई जानकारी नहीं है.

यह खबर भी पढ़ें-एसएसपी देहरादून अरूण मोहन जोशी की शानदार मुहित तो देखिए…

यह खबर भी पढ़ें-दिन दहाड़े गोली चलने से दहशत का माहौल… पारिवारिक रंजिश के चलते युवक को मारी गोली

संवाद 365/ डेस्क

42581

You may also like