अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के साथ मंदिर की सुरक्षा में बनाने वाले परकोटे के निर्माण को लेकर मंथन तेज

June 12, 2021 | samvaad365

अयोध्या नगरी में राम मंदिर निर्माण के साथ मंदिर की सुरक्षा में बनाने वाले परकोटे के निर्माण को लेकर मंथन तेज कर दिया गया। राम मंदिर में मिर्जापुर के पत्थरों से मंदिर का बेस प्लिंथ तैयार किया जाएगा और राजस्थान के बंसी पहाड़ पुर के पिंक स्टोन से मंदिर का निर्माण होगा तो वहीं मंदिर की सुरक्षा को लेकर बनाने वाले परकोटे के निर्माण के लिए जोधपुर के लाल पत्थरों को लगाए जाने पर मंथन किया जा रहा है।जिसकी जानकारी देते हुए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण में तीन अलग अलग तरीको के पत्थर का प्रयोग होगा। मंदिर का बेस प्लिंथ, शिखर सहित मंदिर व परकोटे तीनो में अलग अलग पत्थरो का होगा प्रयोग। जिसमे मंदिर के बेस प्लिंथ 4 लाख क्यूबिक मिर्जापुर के पत्थरों से निर्मित होगा और मंदिर निर्माण राजस्थान के बंशी पहाड़ पुर के पत्थर का प्रयोग किया जाएगा तो वही मंदिर की सुरक्षा के लिए 5 एकड़ भूमि पर परकोटे के निर्माण के लिए पत्थरों पर मंथन किया जा रहा है।

महामंत्री चम्पत राय ने कहा कि 2024 तक राम जन्मभूमि बनाने का लक्ष्य है। अभी राम मंदिर की नींव में 6 लेयर बनकर तैयार  24 घंटे दो शिफ्ट में चल रहा है जन्मभूमि निर्माण का कार्य , राम भक्तो को जन्मभूमि बनते देखने का अभी सही वक्त नही है इंतजार करें। साथ ही राम मंदिर में भक्त श्रमदान करने की इच्छा रखने वाली भक्तों से अपील किया कि अपने गाँव मोहल्ले में अच्छा कार्य करे। यही उनका श्रमदान माना जायेगा। ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि न्यू के भराई के लिए 5 फुट निर्माण कार्य पूरा हुआ लगभग 400 फुट लंबा 300 फुट चौड़ा और 50 फुट गहरे भूखंड पर बुनियाद के भरने का काम चल रहा है। तो शिफ्ट में 24 घंटे राम जन्मभूमि परिसर में काम किया जा रहा है।

संवाद365,मो.आलम

यह भी पढ़े-टिहरी : इंस्पायरिंग पहाड़ी संस्था और प्राउड पहाड़ी सोसाइटी की पहल, संयुक्त रूप से घनसाली बाजार मे किया कोरोना के प्रति जागरूक

 

62530

You may also like