बचपन के प्यार को बादशाह ने बुलाया चंडीगढ़, हर जगह हो रही सहदेव की चर्चा , जाने मेरी जाने मन ने बनाया स्टार

July 28, 2021 | samvaad365

कहते हैं हुनर गांव मे बस्ता हैं और समय-समय पर यह बात साबित भी होती हैं. ऐसा ही एक हुनर सुकमा जिले के ग्रामीण क्षेत्र उरमापाल में सामने आया हैं। गांव में भले ही संसाधन न हो, घर भी गरीबी के हालात में हो, मकान कच्चा हो लेकिन सहदेव  का जज्बा पक्का हैं और आज उसकी आवाज पूरे देश भर में गूंज रही हैं। जी हां सहदेव कुमार दिरदो के द्वारा गाया हुआ गाना “बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना”इन दिनों सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्म पर छाया हुआ है। यहां तक कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बादशाह के साथ भी वो गाना गाएंगे। जिसके लिए सहदेव को बादशाह ने चंड़ीगढ़ बुलाया है।

 

सोशल मीडिया पर छाए बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे गाना और सहदेव को आज हर कोई याद कर रहा है । हर कोई सहदेव से मिलने को बेताब हैं ऐसे में बीते रोज सीएम भूपेश बघेल भी खुद के रोक नहीं पाए और  मंगलवार की देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में सुकमा जिले के छिन्दगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुरमापार के नन्हें गायक सहदेव दिरदो से मुलाकात की। उद्योग और वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा सहदेव को अपने साथ लेकर आए थे। इस दौरान सहदेव ने मुख्यमंत्री को गाना भी सुनाया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाबाशी देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें-कपकोट पहुंचे कर्नल कोठियाल ने किया युवाओं से संवाद,कहा पुननिर्माण में अहम होगी युवाओं की भूमिका -आप

बता दें कि अभावों के बीच सहदेव वर्तमान में कक्षा सातवीं में अपने गांव के स्कूल में ही अध्ययनरत है। व अपने पिता के साथ गांव में एक कच्चे मकान में रहते हैं । उनके घर में टीवी या मोबाइल नहीं सहदेव का कहना है की दूसरों के मोबाईल में गाने सुनकर उसने गाना गाया । सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुए उसके गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सहदेव दिरदो को अपनी अनोखी गायन शैली के कारण आज देश के जाने-माने सिंगर सहित आम लोग आज याद कर रहे हैं । साथ ही सहदेव के गाए गीत पर कई लोग एक्ट , memes बनाकर खूब पसंद कर रहे हैं । जल्द ही सहदेव बादशाह के गीत को गाते हुए नजर आएं दें । अपनी अनोखी शैली में 2 साल पहले बचपन का प्यार मेरा भूल नहींम जाना गाते हुए सहदेव ने भी नहीं सोचा होगा की ये ही गाना उसकी तकदीर बदल देगा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहदेव दिरदो को अपनी अनोखी गायन शैली से देश के जाने-माने सिंगर सहित आम लोगों का ध्यान आकर्षित करने और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

संवाद365,डेस्क

 

 

64278

You may also like