बागेश्वर: खड़िया खनन को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा… कलेक्ट्रेट में जमकर किया प्रदर्शन

February 26, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर जिले के बागेश्वर तहसील के  अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलाड़ी के नायल धपोला तोक में हो रहे खड़िया खनन को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गुस्साए ग्रामीणों ने खनन के विरोध में कलक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव में चल रही सभी लीजों को निरस्त करने की मांग उठाई।

वहीं ग्राम प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने खनन विभाग के ख़िलाफ़ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।  सभी लोग गांव के मूल निवासी हैं। इन दिनों गांव में तीन खड़िया लीज सम्बंधित कार्य हो रहे हैं। खनन के कारण गांव को लैंड स्लइड का खतरा उत्पन्न हो गया है। उनकी खेतीबाड़ी चौपट हो गई है। पानी के स्रोत तक गायब हो गए हैं। ग्रामीण अब गांव में खनन कार्य कतई नहीं चाहते हैं। इसके बावजूद भी गांव में खनन कार्य बदस्तूर चल रहा है। कई बार विरोध करने के बाद भी खान संचालन उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है. लीजधराक द्वारा हमको धमकियाँ दी जा रही है उन्होंने चेतावनी दी यदि जिला प्रशासन उनकी मांग नहीं मानी गई तो ग्राम में उग्र आंदोलन तेज किया जाएगा।

वहीं, एडीएम का कहना है ग्राम में खनन विभाग के टेक्निकल, खनन अधिकारी तहसीलदार सहित टिमे भेजी जाएँगी जोकि मोके सभी ग्रामीणों की आपतियो को सुनेगी तत्पश्च्यात जिलाधिकारी को वृस्तृत रिपोर्ट सोपेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: शिक्षा माफियाओं के मंसूबे पर फिरा पानी… पकड़ी गई नकल वाली 29 कापियां

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

47184

You may also like