बागेश्वर में तेज बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त… सरयू गोमती का जलस्तर बढ़ा

July 25, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: देहरादून मौसम विभाग की चेतवानी के बाद बागेश्वर जिले में भी मॉनसून की तेज बरसात हुई. सरयू-गोमती दोनों नदियों का अचनाक से जल स्तर बढ़ गया.  एहतिहातन आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं तेज बारिश के चलते कपकोट ब्लॉक में एक दर्जन से ज्यादा सड़के बंद हो गयी. इन सड़कों को जेसीबी मशीन की मदद से खुलवाया जा रहा है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया तेज बारिश के चलते बागेश्वर ब्लॉक में झड़कोट ग्राम में एक माकन की छत टूट गयी. उन्होंने बताया सिंचाई विभाग के आकड़ो के अनुसार बागेश्वर में 10 एमएम गरुड़ में 12.50 कपकोट ब्लॉक में सबसे ज्यादा बारिश 62.50 एमएम दर्ज हुई. अगर बात नदी के जलस्तर की करें तो सरयू का वाटर लेवल 866.30 मी. गोमती नदी का वाटर लेवेल 864.00 मी. है जबकि डेंजर लेवल 870.70 मी. है. यानी कि दोनों ही नदियां खतरें के निशान पर बह रही हैं.

(संवाद 365/ हिमांशु गढ़िया )

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर पालिका के नवर्निवाचित सदस्यों ने ली शपथ

 

39694

You may also like