बागेश्वर: खेल महाकुंभ का आयोजन… जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

December 13, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से युवा कल्याण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय  खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस खेल महाकुंभ का शुभारंभ महाविद्यालय के खेल मैदान में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वाया किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देवी भी उपस्थित रहीं। जिलाधिकारी ने खेल महाकुम्भ-2019 का ध्वज रोहण कर एवं मसाल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 05 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में जनपद के तीनों विकास खंडों से लगभग 1700 विजेता प्रतिभागियों द्वारा इस खेल महाकुंभ में प्रतिभाग किया जा रहा है तथाअध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देवी पर लगभग 13500 बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस खेल महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा उनको एक उचित मंच प्रदान करना हैं ताकि वे अपना उचित प्रदर्शन करते हुए जनपद स्तर से राज्य स्तर तक आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहा हैं।

वहीं अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा जिस प्रकार आप लोंगो ने न्याय पंचायत व ब्लॉक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिला स्तरीय खेल प्रतियागिता में शामिल हुए है इसी प्रकार जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर आयोजित होने प्रतियोगिताओं में शामिल होकर जनपद बागेश्वर का नाम रोशन करें।

आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, टेबिल टेनिस, एथलेटिक्स, जूडों, आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गयी जिसमें 200 मीटर दौड में बालिक एवं बालिका वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें बालिका वर्ग में चांदनी धपोला बागेश्वर प्रथम, नीतू फुलेरा गरूड द्वितीय एवं  भावना कपकोट तृतीय तथा बालक वर्ग में हेम सिंह रावत गरूड प्रथम, सुनील कुमार गरूड द्वितीय एवं पंकज टाकुली कपकोट तृतीय स्थान पर रहें। जिन्हें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र तथा नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: मौसम ने बदली करवट… बदरीनाथ धाम से औली तक बर्फबारी

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के गठन पर सवाल

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

44410

You may also like