खतरे की जद में बैजनाथ मंदिर… उफनती गोमती नदी से ढही सुरक्षा दीवार

August 16, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर में विगत कुछ दिनों से गरुड़ तहसील में अतिवृष्टि होने से गोमती नदी अपने रौद्र रूप में आ गयी. जिसका कहर अब पानी कम होने पर दिख रहा है. नदी के तेज बहाव के चलते बैजनाथ मंदिर की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी. जिससे बैजनाथ मंदिर खतरे की जद में आ गया है. साथ ही झील की साईड रेलिंगपिलर क्षतिग्रस्त हो गए. गोमती नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध बैजनाथ मंदिर कत्यूरी शासकों के समय का है. यह मंदिर शिल्प कला का अदभुत नमूना है. लेकिन ज़िला प्रशासन तहसील प्रशासन की लापरवही के चलते मंदिर कभी भी. भविष्य में आपदा की जद में आ सकता है. मंदिर के समीप बहने वाली गोमती नदी का रीवर चैनललाइजनिंग नहीं होने से नदी का रुख मंदिर की तरफ हो गया है. जिससे विगत दिनों गोमती नदी के उफान पर आने से मंदिर की सुरक्षा दीवार ध्वस्त हो गयी है.  वहीं पुरातत्व विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर जल्द से जल्द नदी का रीवर ट्रेनीग करने व मंदिर की सुरक्षा दीवार को सही करने की मांग की है. वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि मंदिर का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही क्षतिग्रस्त दीवार को सही करा दिया जाएगा। साथ ही नदी के रुख़ को बदलने के लिए रीवर ट्रेनिंग भी करवाया जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने दी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

यह खबर भी पढ़ें-73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम रावत की घोषणाएं….

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

40359

You may also like