बलिया: गांव में हो रहे कामों की शिकायत पर, जांच टीम की मौजूदगी में ही ग्राम प्राधान प्रतिनिधि ने शिकायतकर्ता को पीटा

December 31, 2020 | samvaad365

यूपी के बलिया में जांच टीम की मौजूदगी में ही ग्राम प्राधान प्रतिनिधि और शिकायतकर्ता आपस मे भीड़ गए.

बलिया के विकास खंड हनुमानगंज के ग्राम सभा बोडिया के बोडिया गांव में गांव के ही सुनील कुमार पाल ने अपने गांव में हुए कार्यों की शिकायत डी.एम. से कर दी. जिसके बाद डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) के नेतृव में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर  जांच कर रिपोर्ट बुधवार 30 दिसंबर को देने का आदेश दिया था .

जिसके बाद जांच टीम जब गांव में पहुँची तो जाँच शुरू होते ही शिकायतकर्ता सुनील कुमार पाल के लोग और ग्राम प्राधान प्रतिनिधि पक्ष के लोग आपस में जमकर लात घुस्सों से मारपीट करने लगे. वहीं दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर ही मारपीच का आरोप लगा दिया.

तो वहीं मारपीट की लाइव तस्वीरें देखने के बाद जांच टीम का नेतृत्व कर रहे जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) से जब इस बवाल और मारपीट हंगामा के बारे में पूछा गया तो जांच का नेतृत्व कर रहे डीएसओ साहब जवाब देने के बजाय गाड़ी में बैठ कर भागते नजर आए.

(संवाद365/सागर गुप्ता)

यह भी पढ़ें-पौड़ी: डीआईजी गढ़वाल पद पर तैनाती के बाद पहली बार मंडल मुख्यालय पहुंची नीरू गर्ग

57113

You may also like